मैं रिटायर हो रहा हूं, जब बेटे जुनैद को आमिर खान ने बताई दिल की बात, कहा- तुम अब...

मैं रिटायर हो रहा हूं, जब बेटे जुनैद को आमिर खान ने बताई दिल की बात, कहा- तुम अब...

4 months ago | 32 Views

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं और अब तो उनके बेटे ने भी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल, आमिर के बड़े बेटे जुनैद ने एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी काम किया है। जुनैद ने याद किया कि कैसे आमिर रिटायरमेंट फेज में थे और उनसे आमिर खान प्रोडक्शन हाउस संभालने के लिए कहा था। जुनैद अभी प्रीतम प्यारे को प्रॉड्यूस कर रहे हैं।

आमिर रिटायरमेंट फेज

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए जुनैद से उनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही प्रोडक्शन में हाथ आजमाने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर जुनैद ने कहा कि हां, मैं पीके फिल्म के सेट पर भी कैमरे के पीछे था। इसके अलावा, मैंने एड शूट्स में मदद की है। 'महाराज' की शूटिंग पूरी होने के बाद हम आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) की एक फिल्म पर काम कर रहे थे। इसी दौरान किरण लापता लेडीज बना रही थीं और पिता अपने रिटायरमेंट फेज में थे। यहां तक कि उन्होंने मुझसे इस बारे में बात भी की थी। उन्होंने कहा था, 'मैं रिटायर हो रहा हूं, तुम इसे टेक ओवर क्यों नहीं कर लेते।'

नहीं थे आमिर और रीना नर्वस

आमिर खान के बेटे जुनैद ने आगे बताया कि यह वही फेज था, जब मैं प्रोडक्शंस में आगे बढ़ा। मुझे लगता है कि मुझे प्रोडक्शन की ठीक-ठाक समझ है। यह फिल्ममेकिंग में सबसे मुश्किल जॉब्स में से एक है। जुनैद का माता-पिता (रीना दत्ता और आमिर खान) के साथ अच्छा और काफी क्लोज रिलेशन है। जब जुनैद से पूछा गया कि क्या उनके डेब्यू के वक्त दोनों नर्वस थे तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वास्तव में नहीं। वे चिंतित नहीं थे, बल्कि मेरे लिए खुश थे।

आमिर नहीं आए उनके सेट पर

जुनैद ने कहा, 'वे इन सब चीजों से गुजर चुके हैं, इसलिए आमतौर पर चिंतित नहीं थे। यह फिल्म उन दोनों को पसंद आई। पिता को तो काफी पसंद आई। वे एक ऐसे दर्शक हैं, जोकि कुछ देखने जाते हैं तो उसका आनंद लेना चाहते हैं। हालांकि, मेरी मां को खुश करना मुश्किल है।' जुनैद ने बताया कि जब उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब आमिर खान सेट पर नहीं गए, सिर्फ पहले ही दिन आए थे। इसे बाद सीधे फिल्म को देखने के लिए ही पहुंचे।

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद क्या विशाल और कटारिया से बैठकर बात करेंगी? इस सवाल पर कृतिका ने कहा- मैं उन दोनों से... #     

trending

View More