मैं वो नहीं हूं जो… कंगना ने तलाक के बाद टच में रहने वालों का उड़ाया मजाक, लोग बोले- फिर निशाने पर रितिक?

मैं वो नहीं हूं जो… कंगना ने तलाक के बाद टच में रहने वालों का उड़ाया मजाक, लोग बोले- फिर निशाने पर रितिक?

4 months ago | 25 Views

कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच उन्होंने मीडिया को कई इंटरव्यूज दिए और खुलकर कई टॉपिक्स पर बोलीं। उन्होंने प्यार, मोहब्बत से लेकर एक्स-बॉयफ्रेंड्स का भी जिक्र किया। इस बीच कुछ ऐसा बोला कि लोगों को लग रहा है कि उनका निशाना रितिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन थे। कंगना ने कहा कि वह उन लोगों में से नहीं हैं जो तलाक लेने के बाद भी अपने एक्स-पार्टनर से मतलब रखें।

कंगना ने रितिक की तरफ किया इशारा?

कंगना रनौत लंबे वक्त बाद मीडिया से खुलकर बातें कर रही हैं। उन्होंने मैशेबल इंडिया से बातचीत में एक्स पर बात की और बताया कि वह पुराने विचारों की हैं। कंगना बोलती हैं, 'मैं उस टाइप की नहीं हूं। एक्स के साथ मैं कभी भी टच में नहीं रही हूं। मैं बहुत कन्वेन्शनल हूं यार। वो वाले नहीं हूं कि हांजी, डिवोर्स करके, हेलो डार्लिंग, तुम यहां हो, आई मिस यू। तो फिर डिवोर्स क्यों किया?' कंगना से पूछा गया कि अभी रोमांस वाला दिमाग नहीं है आपका? कंगना बोलीं, तुम्हें क्यों बताऊं, बड़े तुम पर्सनल क्वेश्चन पूछ रहे हो। इतनी भी उम्र नहीं है मेरी कि रोमांस वाली उम्र नहीं है। क्यों भई?

लोगों के दिखे ऐसे रिएक्शंस

कंगना के इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। एक रेडिट यूजर ने इसको शेयर करके लिखा है, 'कंगना रितिक पर निशाना साध रही है?' एक और ने लिखा है, क्या इन्होंने ब्रेकअप के बाद उसको ईमेल नहीं भेजे थे। एक कमेंट है, एक और फिल्म का प्रमोशन रितिक रोशन का नाम लेकर।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को हार्दिक पांड्या पर है क्रश, खुद किया कन्फेस

#     

trending

View More