मैं मरा नहीं हूं...फिल्में फ्लॉप होने पर इंडस्ट्री के लोगों के मैसेज से हुए अक्षय कुमार परेशान

मैं मरा नहीं हूं...फिल्में फ्लॉप होने पर इंडस्ट्री के लोगों के मैसेज से हुए अक्षय कुमार परेशान

4 months ago | 31 Views

अक्षय कुमार की कुछ समय से कई फिल्में फ्लॉप चल रही हैं। उनकी हर नई रिलीज से लगता है कि यह फिल्म कमाल करेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हो जाती हैं। अक्षय के फिल्मों के फ्लॉप होने पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के मैसेज आते हैं जिनके बारे में अक्षय ने बताया। अक्षय ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं मरा नहीं हूं। जानें आखिर किस बात पर अक्षय ने ऐसा कहा।

अक्षय हुए लोगों के मैसेज से परेशान

दरअसल, अक्षय की फिल्म खेल खेल में का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। इस दौरान अक्षय कहते हैं, 'मैं आपको एक चीज बताऊंगा। मैं आपको एक शॉर्ट स्टोरी बताऊंग जो मेरे पिता ने मुझे बचपन में बताया था। एक किसान की स्टोरी है। एक दिन उसकी गाय गुम हो जाती है। उस वक्त सभी गांव वाले आते हैं और बोलते हैं कि बहुत बुरा लगा कि आपकी गाय गुम हो गई। उसके बाद अगले दिन उसकी गाय वापस आ गई और उसके साथ कुछ और गाय भी वापस आ गई। इसके बाद गांव वाले फिर आए और बोलने लगे कि वाह आपके पास अब 4 गाय हो गईं। कुछ महीनों के बाद उसका बेटा गाय घुमाने लगे। वह किसी एक गाय के ऊपर बैठा था और गिर गया जिससे उसके पैर पर चोट लग गई। गांव वाले फिर आए और बोलने लगे ओह तुम्हारे बेटे को चोट लग गई। अगले दिन फिर राजा घोषणा करता है कि सारे बच्चे मिलिट्री ट्रेनिंग पर जाएंगे। इस किसान का बेटा नहीं जा पाया क्योंकि उसके पैर में चोट लगी थी। लोग फिर बोलने लगे कि आप कितने खुशनसीब हो कि आपका बेटा नहीं गया और सबके बेटे गए।'

मरा नहीं हूं अभी

अक्षय ने आगे कहा कि उनकी फिल्में फ्लॉप जा रही हैं तो उन्हें कई मैसेज आ रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री से कि बहुत बुरा लग रहा है। मैं यह कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। मैं ज्यादा नहीं सोचता। 4-5 फिल्में मेरी नहीं चलीं। मुझे मैसेज आने लगे सॉरी यार, फिक्र मत कर। अबे मरा नहीं हूं मैं। एक पत्रकार ने तो लिखा कि आप चिंता मत करो, आप कमबैक करोगे। मैंने उन्हें फोन किया और लिखा कि आपने ये क्यों लिखा कमबैक? मैं कहां गया हूं। मैं यही हूं और काम कर रहा हूं और करता रहूंगा।

अपने दम पर कमाता हूं

अक्षय ने यह भी कहा कि मैं हमेशा काम करते रहूंगा चाहे लोग कुछ भी बोलें। सुबह मैं उठता हूं, एक्सरसाइज करता हूं, काम पर जाता हूं और फिर वापस आता हूं। जो भी कमाता हूं अपने दम पर कमाता हूं। किसी का कुछ खाऊंगा नहीं मैं कभी।

ये भी पढ़ें: अल्लू अुर्जन ने बॉलीवुड पर दिया हैरान कर देने वाला बयान, बोले- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाले भूल गए हैं कि…

#     

trending

View More