आई डॉन्ट केयर: जिन गानों पर था बैन, दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ कंसर्ट में गाए वही गाने

आई डॉन्ट केयर: जिन गानों पर था बैन, दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ कंसर्ट में गाए वही गाने

3 days ago | 5 Views

भारी विवादों के बीच पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से कड़े प्रतिबंधों के बाद 14 दिसम्बर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को कंसर्ट की इजाजत देने के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने शो में वही गाने गाए, जिनको गाने पर मनाही थी। उन्होंने शो की शुरुआत ही अपने ​​हिट गीत-'पंज तारे ठेके उते बेके तारया नी तेरा सारा गुस्सा' से की। शो से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत दोसांझ को लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी थी।

आयोग ने कहा था कि शराब से संवेदनशील उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने कहा था कि पटियाला पैग, 5 तारा और केस आदि गानों को दिलजीत अपने शो में न गाएं, लेकिन अपने लाइव शो में दिलजीत ने ये गाने गाए। दिलजीत पूरी तरह से अपने पुराने और चिर-परिचित तेवरों में नजर आए और किसी पाबंदी का उन पर कोई असर नहीं दिखा।

दिलजीत ने अपने शो को शतरंज वर्ल्ड कप जीतने वाले गुकेश को डेडिकेट किया।इसके पीछे की वजह से बताते हुए कहा कि गुकेश ने जिंदगी में पहले ही सोच लिया था कि मैंने वर्ल्ड चैंपियन बनना तो बन के रहा। दिलजीत ने कहा कि मुसीबतें आती हैं, मुझे तो रोज ही आती हैं। पुष्पा फिल्म के डायलॉग का जिक्र करते हुए दिलजीत ने कहा कि जब साला नहीं झुकेगा तो जीजा झुक जाएगा? विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने दो दिन पहले अपना एक गाना भी रिलीज किया था, जिसे इस विवादों से जोड़कर ही देखा जा रहा था। गाने के लिरिक्स हैं कि 'मैं फिरां आसमानी, मैंनू धरती ते टोलदे आ। कुछ भी नहीं कहा, बड़ा कुछ बोलदे आ। आई डोंट केयर, दुनिया की बोलदी आ।' माना जा रहा है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर पहले हैदराबाद में फिर अब चंडीगढ़ में जो एडवाइजरी जारी की गई, दिलजीत ने उसका जवाब गाना गाकर दिया है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale: कब होगा BB18 का ग्रैंड फिनाले? फैन पेज ने किया इस डेट का ऐलान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दिलजीतदोसांझ     # बॉलीवुड    

trending

View More