
'सूर्यवंशम' फेम सौंदर्या की कथित हत्या मामले में पति रघु ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया बयान
1 month ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सूर्यवंशी' में हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या याद है? उनकी मौत के मामले में नया ट्विस्ट आया है। साल 2004 में हुए एक प्लेन क्रैश में सौंदर्या की मौत हो गई थी। सौंदर्या के गुजर जाने के 21 साल बाद तेलंगाना के खम्मम में रहने वाले चिट्टीमल्ली ने साउथ एक्टर-फिल्म प्रोड्यूसर मोहन बाबू पर सौंदर्या की हत्या का आरोप लगाया है। आइए बताते हैं कि इस पूरे मामल पर सौंदर्या के पति का क्या कहना है।
‘जहां तक मुझे पता है…’
रघु जी.एस. ने तेलुगू 360 को दिए बयान में कहा, “श्री मोहन बाबू सर ने मेरी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सौंदर्या से अवैध रूप से कोई संपत्ति अर्जित नहीं की है। जहां तक मेरी जानकारी है, हमारा उनके साथ कभी कोई लेन-देन नहीं हुआ।”
‘हम एक परिवार की तरह रहते हैं’
रघु ने ये भी बताया कि वह मोहन बाबू को वह पिछले 25 सालों से जानते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी दिवंगत पत्नी और बहनोई सहित उनका पूरा परिवार मोहन बाबू का सम्मान करता है। रघु ने आगे कहा, “मैं श्री मोहन बाबू सर का सम्मान करता हूं और आप सभी के साथ सच्चाई साझा करना चाहता हूं। हमारे श्री मोहन बाबू सर के साथ अच्छे संबंध हैं और हम एक परिवार की तरह रहते हैं। मैं फिर से स्पष्ट कर दूं, श्री मोहन बाबू सर के साथ हमारा कोई लेन-देन नहीं हुआ है इसलिए इस तरह की गलत खबरें फैलाना बंद करें।”
ये भी पढ़ें: Video: धनश्री वर्मा की आंखों से छलके आंसू, बोलीं- बहुत इमोशनल फील कर रही हूं