यामी गौतम को प्रेग्नेंसी में पढ़ने के लिए पति आदित्य ने गिफ्ट कीं ये किताबें, बच्चों में डालती हैं अच्छे संस्कार

यामी गौतम को प्रेग्नेंसी में पढ़ने के लिए पति आदित्य ने गिफ्ट कीं ये किताबें, बच्चों में डालती हैं अच्छे संस्कार

5 months ago | 28 Views

यामी गौतम अपनी प्रेग्नेंसी के फाइनल फेज में हैं। मई में उनकी डिलीवरी होनी है और परिवार के लोग मुंबई में इकट्ठे हो चुके हैं। यामी ने बताया कि उनके पति आदित्य धर काफी खुश हैं। इस फेज में परिवारवाले भी मदद कर रहे हैं। आदित्य ने यामी को रामायण और अमर चित्रकथा लाकर दी है और उनका खयाल रख रहे हैं।

चल रही हैं तैयारियां

यामी गौतम जल्द ही मां बनने वाली हैं। हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका वक्त कैसे गुजर रहा है औऱ बच्चे के स्वागत की क्या तैयारियां हैं। यामी ने बताया, मेरा परिवार यहां मुंबई में है, मेरी बहन सुरीली जल्द आने वाली है। हम ट्रडिशनल फैमिली से हैं तो हमारे यहां नर्सरी बनाने का कॉन्सेप्ट नहीं है। हां कुछ अडजस्टमेंट्स हैं, आपको तैयार होना पड़ता है। मेरी बहन मां बन चुकी है और उसका कहना है कि यह बेस्ट फेज है।

पढ़ रही हैं ये किताबें

यामी ने बताया, ‘वह (आदित्य) बहुत खुश हैं। हम चीजों पर डिसकशन करते रहते हैं। वह मुझे ऐसी चीजें भेजते रहते हैं जो मेरे काम आएंगी। फिर हमारे पेरेंट्स भी हैं। आदित्य मुझसे पूछते रहते हैं कि आज क्या खाने का मन है, क्या करने का मन है। वह मेरे लिए अमर चित्रकथा और रामायण लेकर आए हैं। प्रेग्नेंसी में मेरी मां भी यही पढ़ती थी। यामी एमएस सुब्बुलक्ष्मी का म्यूजिक भी सुन रही हैं।’ बता दें कि अमर चित्रकथा में नैतिक शिक्षा की कहानियां होती हैं। माना जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान आप जैसी किताबें पढ़ते हैं बच्चे के मन पर वैसा असर पड़ता है।

करियर से खुश यामी

वर्क फ्रंट पर बात करें तो यामी की फिल्म आर्टिकल 370 इस साल काफी पसंद की गई। बीते साल ओएमजी 2 ने भी अच्छी कमाई की थी। यामी ने बताया कि ओएमजी 2 की रिलीज के बाद उनकी एक फीमेल साथी का तारीफ का मैसेज आया ता जिसे पढ़कर अच्छा लगता है। यामी ने कहा, जब आपकी चॉइस दर्शकों की पसंद से मिलती है तो वही बेस्ट अवॉर्ड होता है।

ये भी पढ़ें: मनीषा रानी को नहीं मिली 'झलक दिखला जा 11' की प्राइज मनी! अब तक है उन ₹30 लाख का इंतजार


trending

View More