हम स्वैग,दादागिरी और रोस्टिंग... क्या कविता कौशिक ने विवेक की तारीफ कर सलमान पर साधा निशाना?
1 month ago | 5 Views
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट रहीं कविता कौशक न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें अक्सर हर मुद्दे पर खुलकर बात करते देखा जाता है। ऐसे में अब कविता ने विवेक ओबरॉय की 1200 करोड़ रुपये की कथित कुल संपत्ति को लेकर उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही उन्हें बिना सलमान खान का नाम लिए उन पर निशाना साधा।
क्या कहा कविता ने अपनी पोस्ट में...
दरअसल, FIR शो फेम कविता कौशिक ने अपने ट्विटर (एक्ट) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट विवेक ओबरॉय के 1200 करोड़ रुपये नेटवर्थ की है, जिसे हाल ही में फेमस यूट्यूबर मैक्सटर्न ने अपने ट्वीट किया था। कविता ने इसी पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बेहतरीन अभिनेता अपनी महिला के लिए खड़ा रहा, सबसे बड़े सच बोलने के खिलाफ लड़ा... लेकिन हम एक देश के रूप में स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग से मंत्रमुग्ध हैं।' हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर सलमान खान का नाम नहीं लिया। इस पर यूजर्स के भी कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।
कविता कौशिक का वर्कफ्रंट
कविता कौशिक ने टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। उन्होंने साल 2001 में टीवी शो 'कुटुंब' में काम किया। इसके बाद वो 'कहानी घर घर की', कोई अपना सा', ' मेरी लाइफ है', 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन', 'सावधान इंडिया, 'एफआईआर' जैसे शेज में काम किया है। इसके अलावा वो 'एक हसीना थी', 'मुंबई कटिंग', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। काम के साथ कविता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।
ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया...'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश