सलमान-शाहरुख की गाड़ी पर कूद पड़े थे ऋतिक, करण अर्जुन का प्रिंट देखकर हुई थी बहुत निराशा

सलमान-शाहरुख की गाड़ी पर कूद पड़े थे ऋतिक, करण अर्जुन का प्रिंट देखकर हुई थी बहुत निराशा

1 month ago | 5 Views

सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पर्दे पर एक साथ देखना फैंस का सपना होता है। दोनों स्टार्स को पर्दे पर एक साथ देख पाना यूं तो बहुत मुश्किल ही होता है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में दर्शक इस मामले में लकी रहे हैं। पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान में दोनों साथ नजर आए और फिर टाइगर-3 में भी दोनों को स्क्रीन शेयर करते देखा गया। लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में दोनों सुपरस्टार्स को कम ही वक्त के लिए साथ में देखा गया था। अब जब करण अर्जुन सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है तो दर्शक फिर एक बार दोनों को साथ में एक्ट करते एन्जॉय कर पाएंगे।

ऋतिक ने सुनाए करण अर्जुन की शूटिंग के किस्से

फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर थे और अब उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ यादें इंटरनेट पर साझा की हैं। ऋतिक रोशन तब सिर्फ 17 के थे और उन्होंने बताया है कि एक दफा वो शाहरुख-सलमान की गाड़ी के बोनट पर कूद पड़े थे क्योंकि उन्हें दोनों को जाने से रोकना था। ऋतिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "करण और अर्जुन के साथ मैं यंग कबीर जैसा लग रहा हूं। एक असिस्टेंट डायरेक्टर।"

करण अर्जुन का प्रिंट देखकर हुई थी बहुत निराशा

ऋतिक रोशन ने कुल 2 किस्से साझा किए हैं जिनमें से एक तो उस वक्त का है जब वो अपने पिता के साथ प्रिंट देखने पहुंचे थे। उन्होंने लिखा, "मुझे याद है कि रिलीज वाले दिन मिनवेरा मेन थिएटर था। मैंने पापा और उनके दूसरे असिस्टेंट अनुराग के साथ रिलीज से पहले प्रिंट देखा और हम बहुत ज्यादा निराश थे। प्रिंट बहुत डार्क और डल था। हमने पूरी स्क्रीन धुलवा दी और जैसे ही उस विशाल वॉश क्लॉथ में गंदगी और धूल मिट्टी पुछ गई, हमें याद है कि मैनेजर ने कहा- आज 15 सालों के बाद यह स्क्रीन धुली है।

जब सलमान की गाड़ी पर कूद पड़े ऋतिक रोशन

दूसरा किस्सा सुनाते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, "एक और मजेदार बात, भांगड़ा पाले सॉन्ग की शूटिंग के दौरान एक रात जब काफी देर हो गई थी, शाहरुख और सलमान की टीम ने कार से सरिस्का छोड़ने और सुबह तक वापस आने का वादा करते हुए दिल्ली जाने का तय किया। मैं शॉक्ड था और वाकई उन्हें रोकने के लिए उनकी गाड़ी के बोनट पर कूद पड़ा। कॉल टाइम सुबह 6 बजे का था और मुझे यह पक्का करना था कि मेरे पापा का पूरा दिन बर्बाद नहीं हो जाए। हुआ भी नहीं। मुझ जैसे 17 साल के लड़के के लिए शाहरुख और सलमान खान को एक्टिंग करते देखना बहुत बड़ी सीख थी। सेट पर मिल सकते वाला बेस्ट प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल। करण अर्जुन सिनेमाघरों में फिर से लगी है।"

ये भी पढ़ें: शाकालाका बूम बूम वाले किंशुक वैद्य की हुई शादी, देखिए मंडप से गर्लफ्रेंड दीक्षा संग आईं तस्वीरें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सलमान खान     # शाहरुख खान     # मलाइका    

trending

View More