
11 साल बाद 'कृष' बनकर लौटेंगे ऋतिक रोशन, डायरेक्शन से रिटायरमेंट का राकेश रोशन ने दिया हिंट
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक एक्शन, कॉमेडी और हॉरर कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं। इसी लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म का नाम शामिल हो गया है। ये नाम है सुपर हीरो फ्रैंचाइज़ी की सबसे सफल फिल्म कृष के चौथे पार्ट का। जी हां, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और शानदार डायरेक्टर राकेश रोशन ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है कि वो कृष 4 लेकर आएंगे। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने डायरेक्शन से रिटायरमेंट को लेकर भी हिंट दिया।
11 साल बाद कृष बनकर लौटेंगे ऋतिक
सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की फिल्म कृष 3 (2013 में रिलीज हुई थी। ऐसे में हर किसी को इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब लगभग 11 साल बाद कृष की चौथी कड़ी यानी कृष 4 के बनने को लेकर खबर सामने आई है। डायरेक्टर राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान जब राकेश से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही कोई फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं ? इसके जवाब में राकेश रोशन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं आगे कोई निर्देशन करूंगा । लेकिन मैं निश्चित रूप से बहुत जल्द कृष 4 की घोषणा करूंगा।'
सिद्धार्थ के इस पोस्ट से जगी थी फैंस की उम्मीद
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में, ऋतिक की बैंग बैंग, वॉर और फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स हैंडल पर ऋतिक की कृष के ग्रेटअप में एक फैन की तस्वीर के कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया था, जिस पर लिखा था, "वह वापस आ रहे हैं। इस पर उन्होंने लिखा, "हां वह वापस आ रहे हैं"। इसी के बाद से ही फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म का अगला पार्ट जरूर आएगा।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रितिकरोशन # कृष # राकेशरोशन