ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं तीसरी एनिवर्सरी, फैंस ने पूछा- ये कब हुआ

ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं तीसरी एनिवर्सरी, फैंस ने पूछा- ये कब हुआ

2 months ago | 5 Views

ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी समय से रिलेशन में हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। अब ऋतिक ने सबा के साथ नया पोस्ट किया है जो काफी चर्चा में है। दरअसल, इस पोस्ट में दोनों स्माइल करते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं। हालांकि जो कैप्शन है उसने सबका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा और फैंस को भी कन्फ्यूज कर दिया है।

ऋतिक-सबा का एनिवर्सरी पोस्ट

दरअसल, ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर सबा के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें सबा ने रेट्रो स्टाइल का आउटफिट पहना है। वहीं ऋतिक ने ब्लैक टी शर्ट, पैंट और हैट पहनी है। फोटो शेयर कर ऋतिक ने लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर...1-10-2024. वहीं सबा ने भी यही फोटो शेयर की है और लिखा कि हैप्पी 3 साल पार्टनर।

फैंस हुए कन्फ्यूज

दोनों के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स दोनों को बधाई दे रहे हैं। लेकिन फैंस कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर दोनों एनिवर्सरी क्यों सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि कुछ का यह भी कहना है कि दोनों के रिलेशन को 3 साल हो गए होंगे और हो सकता है कि दोनों रिलेशनशिप एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हों।

वैसे तो ऋतिक और सबा काफी समय से रिलेशन में हैं, लेकिन पब्लिकली दोनों एक-दूसरे के साथ साल 2022 में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ में आए जिसके बाद कन्फर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इससे पहले ऋतिक ने सुजैन खान से शादी की थी, दोनों के 2 बच्चे भी हैं। हालांकि साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया था।

प्रोफेशनल लाइफ

ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म फाइटर में नजर आए थे जिसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में थे। फिल्म को हालांकि कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब वह वॉर 2 में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी होंगे।

ये भी पढ़ें: गोविंदा को गोली लगने के बाद भांजे कृष्णा अभिषेक का पहला पोस्ट, कहा- प्रार्थनाएं करते रहें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More