भड़के ऋतिक रोशन? वायरल वीडियो में बार-बार सॉरी बोलते नजर आए पपराजी

भड़के ऋतिक रोशन? वायरल वीडियो में बार-बार सॉरी बोलते नजर आए पपराजी

2 months ago | 5 Views

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋतिक रोशन गुरुवार के दिन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पार्टी करते नजर आए। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऋतिक भड़क गए। दरअसल, सामने आए वीडियो में जब ऋतिक, ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पत्नी ममता आनंद की पार्टी में पहुंच तब तेज बारिश हो रही थी। ऐसे में जल्दी से अपनी कार से निकले और शेड के नीचे आकर खड़े हो गए।

अरे, अरे, अरे- जोर से चिल्लाए ऋतिक

जब पपराजी ने ऋतिक को देखा तब उन्होंने उनकी तस्वीर लेने के लिए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। पपराजी को नहीं पता था कि कार में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा भी हैं। ऐसे में तेज बारिश में सबा कार से तो बाहर निकल गईं, लेकिन उन्हें पपराजी की वजह से शेड के नीचे आने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था। जब ऋतिक ने ये देखा तक वह दौड़कर सबा के पास गए। वहीं पपराजी ऋतिक और सबा से माफी मांगने लगे।

ऋतिक और सबा ने दिए पोज

ऋतिक ने इसके बाद पपराजी से कुछ नहीं कहा। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सबा और दोस्त कुणाल कपूर के साथ पोज दिया और अंदर पार्टी करने चले गए। यहां देखिए वीडियो।

ये है ऋतिक की आने वाली फिल्म

ऋतिक बहुत जल्द ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी होंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: जब भांग के नशे में दोस्तों संग फिल्म देखने जा रहे थे अमिताभ, बताया पुलिसवाला आया और बोला…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More