फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के बाद कैसा होगा राहुल गांधी का रिएक्शन? कंगना रनौत बोलीं…

फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के बाद कैसा होगा राहुल गांधी का रिएक्शन? कंगना रनौत बोलीं…

4 months ago | 30 Views

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और ये फिल्म 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगे आपातकाल पर आधारित है। ऐसे में कंगना रनौत से फिल्म की रिलीज से पहले पूछा गया कि उनकी आगामी फिल्म देखने के बाद इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी का क्या रिएक्शन होगा? पढ़िए कंगना ने क्या कहा।

क्या बोलीं कंगना?

कंगना रनौत ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘देखिए! मेरे पास सारा डेटा था। उनकी खुदकी (इंदिरा गांधी) जो, मैंने बताया न उनके (राहुल गांधी) पिताजी ने उनकी (इंदिरा गांधी) बायोग्राफी लॉन्च की थी, राजीव गांधी जी ने…वो बायोग्राफी पुपुल जयकर ने लिखी थी और पुपुल जयकर इस फिल्म की सुत्रधार हैं। राहुल गांधी ‘इमरजेंसी’ देखकर बहुत खुश होंगे। उन्हें फिल्म पर गर्व होगा। ऐसा मुझे लगता है। उन्हें फिल्म पर गर्व होना चाहिए। क्योंकि उनके खुदके पिताजी ने बायोग्राफी लॉन्च की थी और जो तथ्य उस बायोग्राफी में हैं वही तथ्य फिल्म में हैं।’

कंगना ने की इंदिरा गांधी की तारीफ

कंगना ने आगे कहा, ‘अगर वो कहें कि इमरजेंसी तो हुई ही नहीं थी, ये काल्पनिक घटना है और अगर वो मानना ही न चाहें तो अलग बात है। लेकिन अगर वो मानें और जैसे उनकी दादी में ग्रेस था…उनमें वो ग्रेस था। उन्होंने एक बार पुपुल जयकर को बोला था कि पुपुल तुम न मेरी बायोग्राफी लिखो। तो पुपुल ने कहा, नहीं! मैं नहीं लिखूंगी। तो कहतीं, क्यों? तो पुपुल बोलीं, तुम में हिम्मत नहीं है सुनने की। मैं लिखूंगी, लेकिन तब लिखूंगी जब तुम में हिम्मत होगी सुनने की। उन्होंने लिखी और तब लिखी तब इंदिरा गांधी का निधन हो गया। इंदिरा गांधी बोलकर गई थीं कि इन्हें लिखने देना और ये जो लिखना चाहें वो लिखने देना। सोचो!’

आज उनके पोते…

कंगना कहती हैं, ‘आज उनके पोते संविधान लेकर घूमते हैं। संविधान, संविधान, संविधान, संविधान…सारा दिन करते हैं। लेकिन ये करतूतों पर कहते हैं ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं था। ये गलत है। ये इनकी चाल है। तो मैं वही कहती हूं न कि आज कल के लोगों में कोई अखंडता नहीं।’

 ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘स्त्री 2’ के इस एक्टर को ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने किया है अप्रोच, स्टार ने कहा- सोच रहा हूं

#     

trending

View More