पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी को लेकर मां का कैसा था बर्ताव, अरबाज बोले- उन्हें दिक्कतें थीं, लेकिन...

पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी को लेकर मां का कैसा था बर्ताव, अरबाज बोले- उन्हें दिक्कतें थीं, लेकिन...

4 months ago | 32 Views

सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज में हमें दोनों राइटर्स की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कुछ किस्से जानने को मिले। अब सीरीज के तीसरे एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे खान परिवार को सलीम ने अपनी दूसरी पत्नी हेलन के बारे में बताया था और कैसे उस वक्त सलमा का रिएक्शन था। अरबाज खान ने इस बारे में बताया है।

मां ने नहीं भड़काया

अरबाज ने बताया कि उनकी मां सलमा ने कभी पिता की दूसरी पत्नी और पिता के खिलाफ गलत नहीं भड़काया है। उन्होंने कभी सलीम और हेलन के बारे में गलत नहीं कहा। अरबाज ने कहा, मेरी मां ने कभी हमें पिता के खिलाफ नहीं जाने दिया। उनकी अपनी दिक्कतें थीं, लेकिन हमें कभी कुछ गलत नहीं सोचने दिया कि तुम्हारे पिता ऐसा हैं और उन्होंने ऐसा किया। कभी नहीं।

हेलन को आंटी ही बोलते हैं अब तक

अरबाज ने बताया कि सभी बच्चे, हेलन को आंटी कहती हैं क्योंकि वे जब उन्हें पहले मिले थे तब वे आंटी ही कहते थे। एक्टर ने कहा, 'भले ही हम उन्हें मां की तरह मानते हैं, लेकिन हम उन्हें हेलन आंटी ही कहते हैं। वह हमारी लाइफ का हिस्सा हैं।' अरबाज ने कहा कि बच्चों से ज्यादा उनकी मां सलमा खान हैं जो हमेशा कोशिश करती हैं कि हेलन परिवार की हर चीजों में हमेशा रहें।

बता दें कि सलीम खान ने 1964 में सलमा खान से शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे हैं सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा। सलीम ने फिर हेलन से शादी की 1981 में और दोनों ने बेटी गोद ली थी अर्पिता। सलमान वैसे तो अपने सभी भाई-बहन से प्यार करते हैं, लेकिन अर्पिता तो उनकी लाडली हैं।

ऐसे बताया था बच्चों को हेलन के बारे में

सलीम खान ने एक बार बताया था कि कैसे उन्होंने बच्चों को हेलन के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, मैंने सभी बच्चों को बिठाया और कहा कि तुम अभी यह नहीं समझोगे, लेकिन जब बड़े हो जाओगे तब समझ आएगा। मुझे हेलन आंटी से प्यार है और मैं जानता हूं कि तुम उन्हें अपनी मां की तरह प्यार नहीं कर सकते, लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम उनकी उतनी रिस्पेक्ट जरूर करो।

ये भी पढ़ें: जावेद अख्तर और हनी ईरानी की शादी के गवाह नहीं बनना चाहते थे सलीम खान, बोले- सारी शादियां टूट गईं…

#     

trending

View More