मलाइका के पिता के कैसे थे मां से रिश्ते, पड़ोसन ने बताया कुछ दिन पहले अनिल में दिखा क्या बदलाव

मलाइका के पिता के कैसे थे मां से रिश्ते, पड़ोसन ने बताया कुछ दिन पहले अनिल में दिखा क्या बदलाव

3 months ago | 30 Views

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत की वजह की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस बीच उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि अनिल काफी खुशमिजाज थे लेकिन कुछ दिनों से उनकी एनर्जी डाउन लग रही थी।

परिवार से बॉन्डिंग

मलाइका अरोड़ा की मां का कहना है कि उनके पति रोजाना की तरह बालकनी में बैठकर चाय पी रहे थे। उन्हें नहीं पता चला कि कब वह बालकनी से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई खास समस्या भी नहीं थी बस घुटनों में दर्द की शिकायत की थी। अब उनकी पड़ोसन ने फिल्मीबीट को बताया, 'मलाइका और अनिल का बॉन्ड अच्छा था। वे लोग अक्सर साथ में पार्टी करते थे। मलाइका का बेटा अरहान भी यहां कुछ वक्त तक रहा है। अनिल छठवें फ्लोर पर रहते थे। जॉयस के साथ उनका रिश्ता अच्छा था। कुछ दिन पहले पड़ोस के घर में लीकेज की दिक्कत थी। अनिल खुद चीजें देखने पहुंचे थे।'

हमेशा खुश रहते थे

जॉयस की पड़ोसन ने बताया, 'अनिल खुशमिजाज इंसान थे और अक्सर जोक्स मारते थे। मैं जब कुछ दिन पहले उनसे मिली तो वह थोड़े लो एनर्जी में दिख रहे थे। वैसे हमेशा वह खुश दिखते और सबसे घुलते-मिलते थे। मुझे उनकी एनर्जी कम लगी थी।'

महिला ने कहा कि वह उनकी हेल्थ या मेंटल हेल्थ पर तो कमेंट नहीं कर सकीं। पर जब वह मिलीं तो एनर्जी जरूर लो थी।

ये भी पढ़ें: आईफा अवॉर्ड्स प्री-इवेंट के दौरान शाह रुख खान ने खींची करण की टांग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More