अंदर से कैसा है अमिताभ बच्चन का बंगला 'जलसा'? फिल्ममेकर ने बताया- आप छोटा महसूस करने लगते हैं
1 day ago | 5 Views
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का घर (जलसा) मायानगरी मुंबई में एक लैंडमार्क बन चुका है। दर्शकों को अपने चहेते सुपरस्टार के मिलने का मौका तो अक्सर मिलता है लेकिन गिनती के लोग हैं जिन्हें अमिताभ बच्चन के घर के अंदर का नजारा नसीब होता है। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कांटे' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने एक हालिया पॉडकास्ट में वह किस्सा सुनाया कि जब वह पहली दफा बिग बी के घर गए और उन्हें अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई। संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने वहां मिस्टर बच्चन के घर में क्या-क्या देखा और वह कैसा महसूस कर रहे थे।
संजय दत्त ने दिया था बिग बी से मिलने का सुझाव
संजय गुप्ता ने बताया कि वह कुछ नए कलाकारों और नसीरुद्दीन शाह को साथ लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे। जब उन्होंने संजय दत्त को फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्हें यह स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी और फौरन ही इसमें काम करने के लिए हां कह दिया। लेकिन साथ ही साथ संजय दत्त ने सुझाव दिया कि उन्हें फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को भी अप्रोच करना चाहिए। ज्यादा ऊंचा सोचने की बजाए शुरू में संजय गुप्ता ने यह विचार खारिज कर दिया था लेकिन जब संजय दत्त के घर पर थे तब एक्टर ने ही अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मीटिंग फिक्स करा दी।
अमिताभ बच्चन के घर में इस तरह हुए दाखिल
इस तरह डायरेक्टर संजय गुप्ता महानायक अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे। उन्होंने बताया, "उन्होंने दो दिन बाद सुबह 11 बजे की मीटिंग पक्की कर दी। मैं सुबह के 10 बजकर 55 मिनट पर बहुत ज्यादा नर्वस था, मैं अमित जी के घर के बाहर पहुंच गया और दो गार्ड दौड़ते हुए मेरे पास आए और कहा कि वो गाड़ी पार्क कर देंगे। उन्होंने मुझे दिशानिर्देश दिए। मैं अंदर गया और सीढ़ियों पर कदम रखा, मैंने वहां अमिताभ बच्चन की फिल्मों से उनकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें देखीं, तो जब तक आप सेकेंड फ्लोर पर पहुंचते हैं, आप खुद को बहुत छोटा महसूस करने लगते हैं।"
अमिताभ के घर में रखे थे 60 लाख के स्पीकर्स
संजय गुप्ता ने बताया कि वो लोग उन्हें लेकर एक बहुत आलीशान कमरे में लेकर गए जहां मैं सोफा पर बैठ गया और मुझे कुछ चाय-नाश्ता कराया गया। संजय गुप्ता ने आगे की घटना बताते हुए कहा, "अचानक पीछे का दरवाजा खुला और एक लंबा-चौड़ा इंसान सफेद रंग की पठानी पहने अंदर आता है, उन्होंने खुद का परिचय दिया। वह मुझे दूसरे कमरे में ले गए और कहा कि मैं पांच मिनट में आता हूं। मुझे पता था कि बिग-बी बहुत हाई-टेक साउंड सिस्टम यूज करते हैं, तो जो स्पीकर्स और साउंड सिस्टम वो इस्तेमाल करते हैं वो 50-60 लाख रुपये के हैं। मैंने इक्विपमेंट देखे।"
उनकी डेस्क पर रखे थे डिजाइनर एडिशन पेन
संजय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने बिग बी के डेस्ट पर एक मग रखा देखा, वहां पर 25-30 पेन रखे हुए थे और वो सब मॉन्ट ब्लैक के डिजाइनर एडिशन पेन थे। फिर वो आए और बैठे, और नरेशन शुरू किया गया। वह चुपचाप बिना कोई हावभाव दिए बैठे रहे और मैं थोड़ा नर्वस होने लगा। मैंने अपने आप से कहा कि चीजें ठीक नहीं हो रही हैं, फिर मैंने उनसे कहा कि क्या मैं अपने अंदाज में नरेट कर सकता हूं? उन्होंने हां कहा और मैं सोच रहा था कि मैं अपने नाती-पोतों को बताऊंगा कि एक दिन मैंने अमिताभ बच्चन के घर में बैठकर उन्हें कहानी सुनाई थी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अमिताभबच्चन # बॉलीवुड