एंग्जाइटी से कैसे डील करते हैं विकी कौशल? बोले- आपको बस इसे…

एंग्जाइटी से कैसे डील करते हैं विकी कौशल? बोले- आपको बस इसे…

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल कई बार अपनी एंग्जाइटी को लेकर बात कर चुके हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक बार फिर अपनी एंग्जाइटी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि एंग्जाइटी से डील कैसे कर सकते हैं। विकी कौशल ने कहा कि एंग्जाइटी को डील करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप एंग्जाइटी को अपनाएं। उन्होनें इस दौरान बताया कि एक सीनियर एक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि एंग्जाइटी को अपना दोस्त बना लो।

एंग्जाइटी पर क्या बोले विकी कौशल

हार्पर बाजार के साथ खास बातचीत में विकी कौशल ने कहा, "एक सीनियर एक्टर ने मुझे बताया था कि एंग्जाइटी को अपना दोस्त बना लो। ये हमेशा रहेगी, आपको बस इसे मास्टर करने की जरूरत है। एंग्जाइटी को पहचानना पहला बड़ा स्टेप है।"

एंग्जाइटी से कैसे डील करते हैं विकी कौशल

विकी कौशल ने कहा कि एंग्जाइटी से डील करने के लिए खुद को रचनात्मक रूप से व्यस्त रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कठिन समय में एंग्जाइटी में फंसे रहने की बजाय वो क्रिएटिव चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इस वक्त वो खुद को डायरेक्शन की दुनिया की ओर आकर्षित पाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो अभी निर्देशन में कदम रखेंगे या नहीं, लेकिन वो निश्चित रूप से उसे लेकर इस वक्त उत्सुक हैं।

साल 2015 में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत

विकी कौशल के काम की बात करें तो हाल ही में विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हुई थी। विकी कौशल अपने करियर के दौरान बहुत से अलग-अलग और दिलचस्प रोल निभा चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म मसान से की थी। इसके अलावा, विकी कौशल गैंग्स ऑफ वासेपुर के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बेटी राहा के लिए रणबीर और शाहीन को लेकर कहानियां बनाती हैं आलिया भट्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विकी कौशल     # बॉलीवुड    

trending

View More