अंदर से कैसा दिखता है कटरीना कैफ का घर? लिविंग रूम से लेकर बालकनी तक की मिली झलक

अंदर से कैसा दिखता है कटरीना कैफ का घर? लिविंग रूम से लेकर बालकनी तक की मिली झलक

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सितारों का घर अंदर से कैसा दिखता है इस सवाल का जवाब ढेरों फैंस जानना चाहते हैं। सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन कभी-कभार बहाने से ही उन्हें अपने पसंदीदा सितारों के घर की अंदर की झलक मिल भी जाती है। एक्ट्रेस कटरीना कैफ के फैंस को भी कुछ ऐसा है मौका मिल गया है। कटरीना कैफ हाल ही में कोच्चि में एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं। यहां हर कोई कटरीना के लुक्स पर फिदा नजर आया और अब उनके हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें घर से निकलने से पहले कटरीना कै तैयार किए जाने की झलक मिलती है।

कटरीना कैफ के वीडियो में मिली झलक

कटरीना कैफ को उनके घर पर ही तैयार किया गया था और वीडियो में उनके घर की झलक साफ देखने को मिल रही है। वीडियो में कटरीना कैफ को पिंक कलर की साड़ी में देखा जा सकता है। उन्होंने अपने घर की बालकनी में खड़े होकर तस्वीरों के लिए पोज दिए और वहीं पास में खूबसूरत पेड़ भी देखे जा सकते हैं जिन्हें डेकोरेशन के लिए लगाया गया है। साइड में सीमेंट के एक दीवार है और वीडियो में एक छोटा सा हिस्सा उनके लिविंग रूम का भी नजर आता है। इस क्लिप में यलो और मस्टर्ड कलर के सोफा, कैमरा क्रू के लिए खाली जगह और खूबसूरत सजावट देखी जा सकती है।

अंदर से कैसा दिखता है कटरीना का घर

भूरे रंग की खूबसूरत कुर्सियों के साथ तस्वीरों में डायनिंग टेबल की भी एक झलक मिलती है। हालांकि इन्हें साइड में हटाकर फोटोशूट के लिए जगह बनाई गई है। लिविंग रूम की मुख्य दीवारों को गजब का टैक्सचर दिया गया है और वीडियो में वो झूमर भी नजर आता है जिसे डायनिंग टेबल के ऊपर लगाया गया है। कटरीना कैफ ने केरल के कोच्चि में नवरात्रि के मौके पर कल्याणराम परिवार का इवेंट अटेंड किया था। यह परिवार कल्याण जूलरी का मालिक है। इसी इवेंट में कृति सैनन, शिल्पा शेट्टी और बाकी सितारे भी शरीक हुए थे।

विकी-कटरीना की साथ में फिल्म का इंतजार

बता दें कि कटरीना कैफ की शादी बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल के साथ हुई थी। दोनों बमुश्किल ही कभी अपने घर की तस्वीरें साझा करते हैं। इससे पहले विकी कौशल ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें कटरीना कैफ के ब्रांड के प्रोडक्ट्स की बात थी। साल 2021 में दोनों की लव मैरिज हुई थी, लेकिन उससे पहले काफी वक्त तक यह बॉलीवुड कपल रिलेशनशिप में रहा था। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ और विकी कौशल ने बड़े पर्दे पर कभी भी साथ में काम नहीं किया है। कटरीना पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: फैन ने कहा- मैं आपके बड़े भाई सलमान से शादी करना चाहती हूं, वायरल हो रहा है अरबाज खान का जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More