बिना जांच कैसे पास हो गया लाखों का क्लेम? सैफ अली खान मामले में AMC ने लिखा IRDAI को लेटर

बिना जांच कैसे पास हो गया लाखों का क्लेम? सैफ अली खान मामले में AMC ने लिखा IRDAI को लेटर

2 months ago | 5 Views

सैफ अली खान का लाखों का लाखों का क्लेम इतनी आसानी से पास हो जाना आम आदमी के गले नहीं उतर रहा है। अब एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेट्स (AMC) भी इस मामले में एक्टिव होती नजर आ रही है। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) को सैफ अली खान मामले में घेरने की कोशिश की जा रही है और अब AMC ने इस मामले में सवाल पूछा है कि बिना मामले की जांच पूरी हुए एक्टर का हॉस्पिटल बिल इतनी आसानी से पास कर दिया गया।

सैफ अली खान मामले में भेदभाव?

क्या वाकई एक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सैफ अली खान को तरजीह देते हुए क्लेम से जुड़े मामले में भेदभाव हुआ? द एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सल्टेंट्स यानि AMC ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए IRDAI को लेटर लिखा। मामला चर्चा में तब आया जब निखिल झा नाम के एक X यूजर ने एक लेटर सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया कि कैसे इंश्योरेंस कंपनी ने एक मेडिकोलीगल मामले में FIR कॉपी मांगने जैसे प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए कुछ ही घंटों में लीलावती अस्पताल का लाखों का बिल मंजूर कर दिया।

इंश्योरेंस मामले में होता भेदभाव!

मुंबई और आसपास के 14,000 से ज्यादा मेडिकल प्रोफेशनल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले AMC ने लेटर में इस घटना की आलोचना की और इसे इसे मेडिकल इंश्योरेंस इंडस्ट्री में भेदभाव का उदाहरण बताया। लेटर में इस बात पर भी रोशनी डाली गई कि कैसे हाई प्रोफाइल लोगों और कॉर्पोरेट पॉलिसी होल्डर्स को अक्सर ही हाई कैशलेश लिमिट और तेजी से क्लेम सेटलमेंट के साथ प्रिफरेंस ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि आम लोगों को कम कवरेज और तमाम तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

सभी के साथ हो एक जैसा बर्ताव

AMC ने अपने लेटर में इस बात पर भी जोर दिया कि बीमा को सभी पॉलिसीधारकों की समान रूप से सुरक्षा करनी चाहिए, चाहे उनकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से दो-स्तरीय सिस्टम बन जाता है जो कि मेडिकल सर्विसेज के सभी तक एकसमान पहुंच के सिद्धांत को कमजोर करता है। अपने लेटर में AMC ने IRDAI से कुछ खास अनुरोध किए हैं। जिनमें सैफ मामले की गहन जांच और सभी पॉलिसी होल्डर्स को समान ट्रीटमेंट मिलने जैसी बातों का जिक्र किया गया है।

अपने लेटर में AMC ने IRDAI से अनुरोध किया-

1. सैफ अली खान से जुड़ी घटना की जांच करें।

2. सभी पॉलिसीधारकों के लिए समान व्यवहार सुनिश्चित करें।

3. पक्षपातपूर्ण व्यवहार को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू करें।

4. जनता का जीतने के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद की पहली रैंप वॉक, एक्ट्रेस के बॉसी लुक की हो रही रेखा से तुलना

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सैफअलीखान     # भारत    

trending

View More