अक्षय कुमार को कैसी लगी पत्नी ट्विंकल की फिल्म? कहा- मैं देख नहीं पाया क्योंकि…
1 month ago | 5 Views
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन ट्विंकल खन्ना एक बेहतरीन राइटर हैं। अब उन्होंने अपनी एक शॉर्ट स्टोरी पर आधारित एक फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का नाम गो नोनी गो है। इस फिल्म में अक्षय कुमार की सास और ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया एक्टिंग करती नजर आएंगी। अक्षय कुमार ने ट्विंकल की ये फिल्म देखी। फिल्म देखने बाद अक्षय ने बताया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी।
पत्नी की फिल्म पर क्यो बोले अक्षय कुमार
फिल्म के प्रीमियर पर अक्षय कुमार अपनी सास और पत्नी का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उस दौरान उनसे सवाल किया गया कि उन्हें ट्विंकल की फिल्म कैसी लगी। इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, “हेलो, ये मेरी पत्नी की फिल्म है। मेरा सवाल फिल्म के प्रोड्यूसर्स से है। अगला शो कब है? क्योंकि मैं फिल्म को सही से देख नहीं पाया क्योंकि मेरी पत्नी मेरे पास बैठी थीं और बार-बार मुझे कोहनी मार कर पूछ रही थीं कि फिल्म कैसी लग रही है? कैसी लग रही है फिल्म? तो मैं देख नहीं पाया हूं तो अगला शो कब है? मुझे पूरी फिल्म देखनी है।”
अक्षय के जवाब पर एक प्रोड्यूसर ने कहा कि आपकी पत्नी भी फिल्म की एक प्रोड्यूसर हैं तो आप फिल्म घर पर देख सकते हैं। इसपर अक्षय हंसने लगे और कहा, "पूछ लीजिए, वहीं हैं मेरी बीवी कि कितनी कोहनी मारी हैं कि कैसी है मेरी फिल्म।"
क्या है ट्विंकल की फिल्म का आधार
गो नोनी गो ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी सलाम नोनी आपा पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी 50 साल की एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी साथी केवल उसकी बहन है। शो में मानव कौल भी नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट किया है सोनल डबराल ने।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : एक्स पति गौरव के खिलाफ हेमा शर्मा ने निकाली भड़ास, कहा- मेरे ऊपर शराब फेंकी, थूका