हाउस हेल्प को कमरे में बंद कर…, एक्ट्रेस पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज

हाउस हेल्प को कमरे में बंद कर…, एक्ट्रेस पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज

3 months ago | 26 Views

विजय थलापति की फिल्म 'गोट' में नजर आईं एक्ट्रेस पार्वति नायर मुसीबत में फंस गई हैं। उनके हाउस हेल्प ने उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है। उनके हाउस हेल्प ने एक्ट्रेस पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पार्वति नायर के साथ-साथ ‘अयलान’ के निर्माता राजेश पर भी आरोप लगाए हैं। हाउस हेल्प ने पुलिस को बताया कि पार्वति नायर और उनके दोस्त ने उन्हें कमरे में बंद करके उनके साथ मारपीट की है।इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और केस फाइल कर दिया है। 

कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने सुभाष चंद्रा बोस पर लगाया था चोरी का आरोप

कुछ सालों पहले पार्वति नायर ने अपने हाउस हेल्प सुभाष चंद्रा बोस पर करीब 10 लाख तक के सामान की चोरी का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने सुभाष चंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी। हालांकि, अब सुभाष चंद्रा सबके सामने आए हैं और उन्होंने अपनी कहानी सुनाई है। 

पार्वति नायर पर लगे मारपीट के आरोप

Indiaglitz की रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष ने पार्वति और फिल्म ‘अयलान’ के निर्माता राजेश समेत पांच और लोगों पर आरोप लगाया है कि चोरी के झूठे आरोप के तहत उन लोगों ने सुभाष को कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की। बता दें, इस मामले में जांच जारी है। 

कब रिलीज हुई थी पार्वति नायर की फिल्म गोट?

बता दें, पार्वति नायर को फिल्म गोट में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल 05 सितंबर को रिलीज हुई थी। गोट की एक एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म में दमदार एक्शन है। फिल्म में  विजय थलापति मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्म में रॉ एजेंट गांधी का रोल निभाया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मलायलम मूवी ‘पॉपिन्स’ से की थी। 

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की जासूसी करती हैं आलिया भट्ट? जिगरा एक्ट्रेस ने दिया जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More