हनी सिंह ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और जैसन डेरुलो के साथ दुबई में किया डिनर, तस्वीरें
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तानी सिंगर अतीफ असलम ने हाल में अपने दुबई कॉन्सर्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। अब उन्हें रैपर हंसी सिंह और अमेरिकी सिंगर जैसन डेरुलो के साथ देखा गया। ये तीनों कॉन्सर्ट के बाद डिनर पर मिले। इस मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सिंगिंग के फैंस इन तीनों को साथ देख कर खुश हैं। कुछ तो उम्मीद लगा रहे हैं कि इन्हें किसी प्रोजेक्ट में साथ देखने को मिलेगा। तस्वीरों में हनी, आतिफ और जैसन को डिनर टेबल के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
आज आतिफ असलम, हनी सिंह और जैसन डेरुलो ने अपनी दुबई मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। एक तस्वीर में तीनों कलाकार कैमरे के सामने पोज देते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में एक शानदार डिनर टेबल के साथ देखे जा सकते हैं। इस दौरान आतिफ असलम ने ब्लैक शर्ट और सिल्वर जैकेट में नजर आ रहे हैं, वहीं हनी सिंह ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिखे। जैसन डेरुलो ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में शानदार लग रहे हैं। जैसन ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान, भारत और दुबई के झंडे भी शेयर किए हैं। इससे पहले, हनी सिंह ने आतिफ असलम के साथ एक तस्वीर शेयर कर उसे "बॉर्डरलेस ब्रदर" कैप्शन दिया था। इस पोस्ट ने दोनों देशों के फैंस को और भी रोमांचित कर दिया, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि दोनों संगीत सितारे साथ में कोई प्रोजेक्ट ला सकते हैं।
आतिफ असलम ने अपने दुबई कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की थी। एक वीडियो में उन्हें एआर रहमान के मशहूर गाने "दिल से रे" पर परफॉर्म करते देखा गया था। फैंस पाकिस्तानी सिंगर की आवाज में इस गाने को सुन कर खुश हो गए थे।
ये भी पढ़ें: Grammy 2025 में कान्ये वेस्ट की पत्नी ने पार की सारी हदें, रेड कार्पेट पर बियांक को 'न्यूड' ड्रस में देख हैरान हुए लोगGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हनीसिंह # अतीफअसलम