हीरामंडी की कास्टिंग डायरेक्टर ने शर्मिन सेगल के बारे में बात करते हुए कहा- आप जो देख रहे हैं वह…

हीरामंडी की कास्टिंग डायरेक्टर ने शर्मिन सेगल के बारे में बात करते हुए कहा- आप जो देख रहे हैं वह…

4 months ago | 27 Views

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने शर्मिन सेगल की कास्टिंग पर बात की। दरअसल, शर्मिन सेगलहीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं। उन्होंने वेब सीरीज में मल्लिकाजान की बेटी आलमजेब का किरदार निभाया है और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि उन्हें ये किरदार उनकी एक्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि उनके संजय लीला भंसाली के साथ संबंध की वजह से मिला है। आइए जानते हैं कि इस पर श्रुति का क्या कहना है।

यह उनके लिए नाइंसाफी हुई- श्रुति

श्रुति ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम हमेशा नेगेटिव चीजें क्यों देखते हैं? यह तो उनके लिए नाइंसाफी हुई न। उनके बारे में बहुत सारी पॉजिटिव बातें भी की जा रही हैं। हम उसके बारे में बात क्याें नहीं कर रहे हैं? ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें उनका काम पसंद आ रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि एक अभिनेत्री के रूप में उन्होंने इस किरदार को अपना 100 फीसदी दिया है। वह बहुत मेहनती अभिनेत्री हैं। हमें उनकी सराहना करनी चाहिए।”

ट्रोल्स को दिया जवाब

श्रुति ने यह भी स्पष्ट किया कि आलमजेब के किरदार के लिए फाइनल होने से पहले शर्मिन को बहुत सारे ऑडिशन और लुक टेस्ट देने पड़े थे। श्रुति बोलीं, “वह अन्य अभिनेताओं की तरह ही पूरी प्रक्रिया से गुजरीं। सभी के लिए प्रक्रिया एक जैसी थी। उन्हें ऑडिशन और लुक टेस्ट के दौर से गुजरना पड़ा था। लोग कह रहे हैं कि वह ‘हीरामंडी’ की दुनिया या तवायफों की दुनिया की नहीं लगतीं, लेकिन यही तो किरदार था। सीरीज में यही तो दिखाया गया है कि वह उस दुनिया से नहीं हैं। आप जो देख रहे हैं वह हीरामंडी की कास्ट है और मुझे इस पर बहुत गर्व है।”

ये भी पढ़ें: कैंसर की खबरों के बीच राखी सावंत ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट, कहा- 'शनिवार को मेरी सर्जरी है और मुझे...'

trending

View More