हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है...दिलजीत दोसांझ ने बजरंग दल के विरोध के बीच दिया करारा जवाब
8 days ago | 5 Views
दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर चल रहा है जहां वह अब तक कई शहरों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं और अभी और कॉन्सर्ट होने हैं। अब दिलजीत ने इंदौर कॉन्सर्ट को उर्दू शायर राहत इंदौरी को डेडिकेट किया। राहत इंदौरी इंदौर से थे और उनका निधन साल 2022 में हुआ था। दिलजीत ने उनकी शायरी की लाइन्स बोली कि किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।
क्या बोले दिलजीत
दिलजीत ने राहत इंदौरी को कोट करते हुए कहा कि अगर खिलाफ हैं तो होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है, आसमान थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।
क्या थी बजरंग दल की शिकायत
दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत का यह स्टेटमेंट बजरंग दल के इंदौर पुलिस स्टेशन में सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद आया है। उन्होंने सिंगर पर देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके शो का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने कई बार किसान आंदोलन के दौरान देश विरोधी टिप्पणी की है। वह खालिस्तान के सपोर्टर भी रहे हैं। हम ऐसे इंसान को अपने शहर में इवेंट नहीं करने देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर शो हुआ तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे।
वैसे बता दें कि इससे पहले तेलंगाना सरकार ने भी शो से पहले दिलजीत को नोटिस भेजा था कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाए।
वहीं हाल ही में दिलजीत ने अपने शो की टिकट्स की ब्लैक मार्केटिंग पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि लोग बोल रहे हैं कि मेरे शो के टिकट्स की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है तो इसमें मेरा कसूर थोड़ी है।
ये भी पढ़ें: सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन हेलेन के साथ किया प्यारा डांस, आपने देखे सलमान की मां के ये वीडियो?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# किसानआंदोलन # दिलजीतदोसांझ