कैंसर ट्रीटमेंट से सुन्न पड़े हिना खान के पैर, कहा- कई बार गिर जाती हूं और...

कैंसर ट्रीटमेंट से सुन्न पड़े हिना खान के पैर, कहा- कई बार गिर जाती हूं और...

4 months ago | 40 Views

हिना खान फिलहाल कैंसर से जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर है, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पॉजिटिव मैसेज देती रहती हैं। फैंस भी हिना की पॉजिटिविटी देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके जल्द से ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अब हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारी बारिश में वर्कआउट के लिए जा रही हैं। इसके अलावा हिना ने बताया कि कैसे उन्हें काफी दिक्कतें भी हो रही हैं।

पैर पड़ रहे सुन्न

हिना ने लिखा, 'आपका क्या बहाना है? एक्सरसाइज या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी काफी जरूरी होती है एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए। यह तब तो और ज्यादा जरूरी है जब कोई किसी बीमारी से पीड़ित है। हर दिन वर्कआउट करने से ना सिर्फ आप फिजिकली स्ट्रॉन्ग होते हो, लेकिन इससे आपकी मेंटल हेल्थ भी स्ट्रॉन्ग होती है। मेरे कीमो ट्रीटमेंट के कोर्स में मुझे काफी दर्द होता है जिससे मेरे पैर सुन्न पड़ रहे हैं और कई बार मैं गिर जाती हूं।'

खुद को संभाल रहीं हिना

हिना ने आगे लिखा, 'मैं सिर्फ वापसी में फोकस कर रही हूं। मैं चाहे कितनी बार गिरूं, मैं हर बार खड़ी हो जाऊंगी। जब भी मुझे लगता है कि मैं खड़ी नहीं हो पाऊंगी या काम पर नहीं जा पाऊंगी, मैं और हिम्मत से खुद को पुश करती हूं।'

थर्ड स्टेज का है ब्रेस्ट कैंसर

बता दें कि हिना को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। हिना ने इसी साल जून में इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा किया। इसके बाद हिना ने पहली कीमोथेरेपी का भी वीडियो शेयर किया था। इतना ही नहीं फैंस तब इमोशनल हो गए थे जब हिना ने अपने बाल काटने का वीडियो शेयर किया क्योंकि कीमो के बाद उनके बाल झड़ने लगे थे। अब हिना ने सिर के सारे बाल काट दिए हैं। कुछ काम के दौरान वह विग पहनती हैं।

ये भी पढ़ें: पान मसाला का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर जॉन अब्राहम ने साधा निशाना, कहा- मैं कभी मौत… #     

trending

View More