हिना खान ब्रेस्ट कैंसर में भी करती रहेंगी काम, लिखा- हमेशा अस्पताल में नहीं रहती..
5 months ago | 42 Views
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान काम करना शुरू कर दिया है। हिना खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जिसमें वो शूटिंग सेट पर मेकअप करवाती नजर आ रही हैं। हिना खान ने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि वह इलाज करवा रही हैं लेकिन साथ ही साथ उन्होंने वो काम करना शुरू किया है जो उन्हें बहुत पसंद है और जिसे करके उन्हें खुशी मिलती है। हिना खान वीडियो में अपने टांकों के निशान दिखा रही हैं और बता रही हैं कि कैसे उन्हें अपने टांकों के निशान छिपाकर भी काम करना होगा। हिना खान को इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोग हिम्मत देते दिखाई पड़ रहे हैं।
कैंसर के दौरान काम करती रहेंगी हिना खान
हिना खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "डायग्नोसिस के बाद मेरा पहला वर्क असाइनमेंट। जीवन की मुश्किलों का सामना करना आसान नहीं है, खासकर तब जब आप जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हों। तो अगर आपका दिन खराब जा रहा है तो जरा ठहरिए, थोड़ा ब्रेक ले लीजीए। कोई बात नहीं.. आप एक ब्रेक डिजर्व करते हैं। हालांकि जिंदगी के अच्छे दिनों पर इन लम्हों को जीना मत भूलिए। कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये पल कितने छोटे थे। फिर भी इन दिनों का बहुत महत्व है।"
लिखा- जब काम कर रही होती हूं तो मैं अपने..
हिना खान ने लिखा कि बदलाव को स्वीकार कीजिए, और इस फर्क को गले लगाइए और इन्हें आम जिंदगी का हिस्सा बना लीजिए। मालूम हो कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इसके बारे में बताया है। हिना खान ने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा, “मैं अच्छे दिनों का इंतजार करती हूं क्योंकि मुझे वह करने को मिलता है जो मुझे करना पसंद है... मेरा काम। मुझे अपने काम से बहुत प्यार है। जब काम कर रही होती हूं तो मैं अपने सपनों को जीती हूं, और यही मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन है।”
हिना खान ने कैंसर पेशेंट्स को दिए ये टिप्स
हिना खान ने लिखा कि मैं काम करते रहना चाहती हूं। बहुत से लोग बिना किसी शिकायत इलाज के दौरान नियमित नौकरी करते हैं, और मैं भी उनसे अलग नहीं हूं। मैं इन महीनों में इस तरह के कुछ लोगों से मिली और यकीन कीजिए कि उन्होंने मेरा नजरिया बदल दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं अपना इलाज करवा रही हूं लेकिन मैं हमेशा अस्पताल में नहीं रहती हूं। हिना खान ने अपनी पोस्ट में बहुत सारी मोटिवेशनल बातें लिखते हुए लिखा है कि खुद को वह उपचार देना याद रखें जिसके आप हकदार हैं। क्योंकि जो आपको पसंद है उसे करना भी उपचार है।
#