
रॉकी के साथ कुकिंग शो में नजर आएंगी हिना खान, डिसाइड करेंगी अपनी शादी का मेन्यू
19 days ago | 5 Views
कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि हिना और रॉकी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं इसलिए वे अपनी शादी का मेन्यू फाइनल करने के लिए इस शो में आए हैं।
लड़के वाले वर्सेस लड़की वाले
शो के जज रणवीर बरार पहले हिना और रॉकी का धूमधाम से स्वागत करते हैं। फिर कंटेस्टेंट्स को बताते हैं कि आज उन्हें दो टीमों में बांटा जाएगा। दूल्हे की टीम में निक्की तंबोली, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया और उषा नादकर्णी होंगे। वहीं दुल्हन की टीम में फैसज शेख, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना होंगे।
हिना का रिएक्शन
फराह खान, कंटेस्टेंट्स को बताती हैं कि इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि दो एलिमिनेशन होंगे। कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं और फिर कॉम्पिटिशन शुरू होता है। हिना एक डिश टेस्ट करती हैं और कहती हैं, “जो स्वाद आ रहा है न, वो मजेदार है!” हिना के बाद रणवीर बरार, तेजस्वी प्रकाश की डिश को चखते हैं। वह बिना कुछ कहे वहां से चले जाते हैं। तेजस्वी दंग रह जाती है। वहीं हिना पूछती हैं, “क्या हुआ? उन्हें पसंद नहीं आया?”
शो का हिस्सा बने हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स
इस वक्त अर्चना गौतम, गौरव खन्ना, फैसज शेख, कबिता सिंह, तेजस्वी प्रकाश, उषा नाडकर्णी, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: आलिया बेटी राहा को 15वें जन्मदिन पर देंगी ये खास चीज, बोलीं- उसके जन्म से अबतक हर महीने...