कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने शेयर किया अपना वीडियो, लिखा- हजार वजह हैं खुद को नीचे गिराने की
3 months ago | 28 Views
हिना खान काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना का ट्रीटमेंट चल रहा है और इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं और फैंस को काफी मोटिवेट करती हैं। अब हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप भी उन पर गर्व महसूस करेंगे। हिना काफी हैवी वर्कआउट कर रही हैं। इसके साथ ही हिना ने एक मैसेज भी लिखा है।
हिना का मैसेज
हिना ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'हजार वजह हैं रोज खुद को नीचे गिराने की, लेकिन लेकिन मुझे अपने भविष्य के लिए एक वादा पूरा करना है। मैं कमिटिड हूं और क्या आप?
ये सब मैंने स्ट्रिक्टली अपने डॉक्टर की सलाह पर किया है। जब भी आपका शरीर इसके लिए तैयार हो तब ही करें।'
लोगों के रिएक्शन
वीडियो पर हिना को काफी प्यार मिल रहा है। सभी सेलेब्स ने हिना पर प्यार लुटाया है। वहीं फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आप जल्द ठीक होकर कमबैक करोगी और इसके लिए हम सब दुआ कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आपके लिए हम रोज प्रार्थना कर रहे हैं और जल्द आप ठीक हो जाओगे। एक ने लिखा कि आप तो हम सबकी स्ट्रॉन्ग रोल मॉडल हो।
गणेश चतुर्थी की सेलिब्रेट
अभी कुछ दिनों पहले ही हिना ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की है बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ। दरअसल, हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोदक की फोटोज शेयर की थीं और इसके साथ सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी थी। वहीं रॉकी ने भी अपने अकाउंट पर फोटो शेयर की थी और उसमें भी वही डेकोरेशन थी जिससे पता चला कि दोनों ने साथ में सेलिब्रेट किया है।
वैसे भले ही हिना का ट्रीटमेंट चल रहा है, लेकिन वह इस बीच काम भी कर रही हैं। वह कई विज्ञापन करती रहती हैं जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हालांकि उनमें वह विग पहन लेती हैं जो उनके खुद के बालों का बना है।
ये भी पढ़ें: स्पेशल कोर्ट पहुंची कंगना और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई, जानें क्यों ट्रांसफर किया गया केस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !