कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने की सलमान खान की तारीफ, लिखा- उन्होंने मुझे बुलाया और…
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड के वार में टीवी एक्ट्रेस हिना खान मेहमान बनकर पहुंचीं। उन्होंने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। हिना खान खुद बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। हिना खान अपने सीजन की विनर तो नहीं थीं, लेकिन बिग बॉस सीजन 11 उन्हीं के नाम से जाना जाता है। हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच ये पहली बार होगा जब हिना खान टीवी पर नजर आएंगी।
हिना खान ने सलमान खान संग शेयर कीं तस्वीर
हिना खान ने बिग बॉस के सेट से सलमान खान और अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने उन्हें और ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाया है। हिना खान ने सलमान खान को धन्यवाद किया।
सलमान खान की तारीफ में लिखी पोस्ट
हिना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सलमान खान जैसे दयालु और विनम्र व्यक्ति से मिलने के बाद मैं हमेशा कुछ ना कुछ अपने साथ लेकर जाती हूं। इस बार थोड़ा अलग था...अपने लंबे और थकान भरे दिन के बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए वक्त निकाला...पूरा दिन खड़े रहकर वो करना जो वो करते हैं...मेरे दिल को छू गया..उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे साथ लगभग एक घंटा बैठे, मेरे ट्रीटमेंट के बारे में छोटी-छोटी डिटेल्स पूछीं और जिस तरह से उन्होंने मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ाया वो बहुत अलग था। उन्होंने मेरे साथ ना केवल अपने अनुभव और नॉलेज शेयर की, बल्कि मुझे और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाकर भेजा, उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मैं ठीक हो जाउंगी।"
उन्होंने आगे लिखा, "बात ये है कि उन्हें ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं थी...लेकिन उन्होंने फिर भी किया...वो जो हैं...वो जितना व्यस्त रहते हैं...जीतना उनके पास काम है...वो फिर भी मुझे अपना सपोर्ट दे पाए। वो मेरे लिए सिर्फ सपोर्ट नहीं है...एक सबक भी है। मैं ये कभी नहीं भूलूंगी। आपके प्रति मेरा सम्मना हमेशा रहेगा।"
ये भी पढ़ें: Weekend ka Vaar: सामने आएंगे सबके असली चेहरे! हिना खान देंगी घरवालों को रियलिटी चेक