नो मेकअप लुक में चेहरा छिपाती दिखीं हिना खान, पापाराजी की हरकत देख फैंस बोले- शर्म करो!

नो मेकअप लुक में चेहरा छिपाती दिखीं हिना खान, पापाराजी की हरकत देख फैंस बोले- शर्म करो!

2 months ago | 5 Views

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से लड़ रही हैं और उन्हें इस वक्त में भी इतनी पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस भी हिना खान को खूब मोटिवेट कर रहे हैं। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए जबरदस्त फेम बटोरने वाली हिना खान हाल ही में नो मेकअप लुक में नजर आईं तो पापाराजी उनके पीछे पड़ गए। हिना खान ने पिंक कलर की हुडी पहनी हुई थी।

नो मेकअप लुक में नजर आईं हिना खान

एक्ट्रेस किसी तरह अपनी हुडी के सहारे चेहरा छिपाने की कोशिश करती नजर आईं। उन्होंने पापाराजी से कहा- चलो चलो जल्दी चलो। हिना खान ने एक बार फोटोग्राफर्स को तस्वीरें लेने से मना भी किया। उन्होंने कहा- मत करो। हालांकि फोटोग्राफर्स तस्वीरें लेने में लगे रहे। एक्ट्रेस पार्किंग में अपनी गाड़ी ढूंढ रही थीं जब फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें लीं और यह वीडियो रिकॉर्ड किया। कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने निकाला गुस्सा

हिना खान के ज्यादातर फॉलोअर्स इस वीडियो पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते दिखाई पड़े। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- वह बहुत स्ट्रॉन्ग है। दूसरे ने लिखा- उसे मुस्कुराते देखकर अच्छा लगा। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- हमेशा सुंदर लगती है। वहीं कई फैंस पापाराजी के इस रवैये से नाराज भी दिखे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- थोड़ी तो शर्म रखो। वो अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। थोड़ी तो इंसानियत दिखाओ। वहीं एक यूजर ने लिखा- नौटंकी है। खुद को पब्लिसिटी चाहिए। एक शख्स ने कमेंट किया- कुछ तो शर्म कर लो।

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं हिना खान

मालूम हो कि हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और लगातार खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश में लगी हुई हैं। वो खुद को काम में व्यस्त रखने की कोशिश कर रही हैं और इस मामले में महिमा चौधरी से टिप्स भी लेती हैं। हिना खान की फैमिली, उनके बॉयफ्रेंड रॉकी और उनके फैंस भी एक्ट्रेस को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। हिना खान ने जब इस हालत में भी रैंप वॉक किया तो फैंस बलाएं लेते नजर आए।

ये भी पढ़ें: KBC 16: पढ़ाई में औसत थे अमिताभ बच्चन, उनके B.Sc. के माकर्स जान दंग रह जाएंगे आप

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More