ब्रेस्ट कैंसर के बीच गणेश पूजा में पहुंची हिना खान, कैमरे से बचती आईं नजर, ट्रोलर्स बोले- इंसान से नहीं अल्लाह से डरो

ब्रेस्ट कैंसर के बीच गणेश पूजा में पहुंची हिना खान, कैमरे से बचती आईं नजर, ट्रोलर्स बोले- इंसान से नहीं अल्लाह से डरो

3 months ago | 30 Views

एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। हिना ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद वो कई रियलिटी शोज और मूवी में भी नजर आईं। इन दिनों हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना बिना घबराए पूरी हिम्मत से इस बीमारी से लड़ रही हैं। वो सोशल मीडिया एक्टिव हैं और फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच हिना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिना खान कैमरे को देख छिपकर नकलती नजर नजर आईं। इस वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

कैमरे को देख छिपतीं नजर आईं हिना खान

हिना खान बीते रोज एकता कपूर के घर गणपति उत्सव में पहुंची थीं। इस दौरान हिना ने येलो कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था। ये ड्रेस हिना पर काफी सूट कर रहा था। हिना जैसे ही गणेश पूजा के बाद एकता कपूर के घर के बाहर आईं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटो क्लिक करने लगे। ऐसे में हिना पैपराजी से छिपने के लिए झुक जाती है और जल्दी से अपनी कार में बैठ जाती हैं। हिना ऐसा इसलिए करती हैं ताकि वो पैप्स के कैमरे में कैप्चर होने से बच जाएं।

वीडियो पर लोगों के आए ऐसे कमेंट्स

हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ यूजर्स कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने को लेकर हिना की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आपके अंदर बहुत हिम्मत है।' एक ने कमेंट में लिखा, 'ये फाइटर हैं।' एक दूसरा यूजर उन्हें बप्पा की पूजा में शामिल होने को लेकर लिखता है, 'किससे छुप रही है अल्लाह से डरो इंसान से नहीं।' एक ने हिना को हिम्मत देते हुए कहा, 'आप बिना विग के भी अच्छी लगती हो।' ऐसे कई और कमेंट इस पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: सुसाइड से पहले अनिल मेहता ने मलाइका अरोड़ा को किया था कॉल, कहा था- ‘मैं थग गया हूं’

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More