
हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर को लेकर बोला झूठ? मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर रोजलिन ने किया दावा
1 month ago | 5 Views
एक्ट्रेस रोजलिन खान पिछले कुछ वक्त से दावा कर रही हैं कि हिना खान कैंसर स्टेज 3 को लेकर झूठ बोल रही हैं। अब अपने इस दावे के साथ उन्होंने एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है। उन्होंने दावा किया है कि ये मेडिकल रिपोर्ट हिना खान की है। उन्होंने रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा कि हिना खान को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने लाइमलाइट के लिए झूठ बोला। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम समझें कि ये सेलेब्स लाइमलाइट में रहने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिना खान को बताया झूठा
रोजलिन खान ने रिपोर्ट्स शेयर करते हुए दावा किया है कि हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर होने की बात झूठ कही है। एक्ट्रेस को असल में स्टेज 2 कैंसर है। रोजलिन ने लिखा- "अब यह समझने का वक्त है कि मशहूर हस्तियां सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं...मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि स्टेज 3 कैंसर की बात बढ़ा चढ़ा कर लोगों का ध्यान खींचने के लिए की गई। ठीक होता कि अगर वो कहतीं कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है...हमारे लिए कैंसर कैंसर है! पर तब हिम्मत कैसे दिखती?? मैं ठीक थी कि जल्दी पता चलने से जल्दी रिकवरी होती है और व्यक्ति तेजी से काम पर वापस जा सकता है। हम सबने हिना के केस में ये सब नोटिस किया, उनकी जल्द रिकवरी और बाकी सब क्योंकि वो आसान ट्रीटमेंट था..."
रोजलिन बोलीं हिना को माफी मांगनी चाहिए
उन्होंने आगे लिखा, " कैंसर मरीज/सर्वाइवर द्वारा गलत जानकारी उन लोगों के लिए अपमानजनक है जो वास्तव में स्टेज 3 ट्रिपल नेगेटिव से पीड़ित हैं..! अब तो सामने से आकर पब्लिक में माफी मांग लो। मैं आपकी ट्रेजेडी के लिए बहुत दुखी हूं। आप कितनी अवसरवादी हैं! अपनी टारगेटेड थेरेपी जारी रखें, शारीरिक रूप से ठीक हो जाएं, मुझे आशा है कि आपके दिमाग का कैंसर भी ठीक हो जाएगा"
रिपोर्ट शेयर करने के साथ रोजलिन ने रिपोर्ट पढ़ने का तरीका भी समझाया है। बता दें, रोजलिन खान पिछले कुछ वक्त से ऐसे दावे कर रही हैं। कुछ वक्त पहले उनके इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि हिना खान के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और उन्होंने लगभग अपनी जान लेने की कोशिश की थी। हिना खान ने पिछले साल फैंस को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।
ये भी पढ़ें: चहल और धनश्री का हुआ तलाक, कोर्ट में बताई अलग होने की वजह, कहा- 18 महीनों से साथ नहीं रह रहे हैं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!