हिना खान को जन्मदिन पर मिला बेहद खास सरप्राइज, वीडियो पोस्ट कर कहा- 'हर चुनौती में आप सभी मेरी ताकत हो'
2 months ago | 5 Views
Hina Khan Video: टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना कैंसर से जंग लड़ने के बावजूद वो लाखों को लोगों को प्रेरणा दे रही हैं। हिना लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस के लिए इंस्पायरिंग पोस्ट शेयर करती नजर आ रही हैं। हाल ही में 2 अक्टूबर को हिना खान का बर्थडे थे। वहीं, जन्मदिन के दो दिन बाद उन्हें बेहद खास सरप्राइज मिला, जिसे देखकर खुद हिना हैरान रह गई थीं। एक्ट्रेस ने फैंस के साथ ये वीडियो शेयर किया है।
हिना को जन्मदिन पर मिला सरप्राइज
हिना खान ने 4 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिना की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। वो जैसे ही कमरे में एंट्री करती हैं और पट्टी हटाती हैं तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह जाती हैं। पूरे कमरे में फूल और बहुत सारे गिफ्ट होते हैं। साथ ही एक बेहद प्यारा सा केक भी होता है, जिस पर दुल्हन की तरह सजी डॉल बना होता है। ये सब देख हिना अपने बस देखती हर जाती हैं। इस दौरान उन्हें इमोशनल होते भी देखा जा सकता है।
हर चुनौती में.. आप सभी मेरी ताकत हो
इस वीडियो के साथ हिना ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखती हैं। इसमें वो लिखती हैं, 'इतने प्यार, सरप्राइज, के लिए दिल से धन्यवाद। हर मुश्किल और मुश्किल में, हर कठिनाई में, हर चुनौती में.. आप सभी मेरी ताकत, मेरी छाया, मेरे अभिभावक की तरह रहे हैं.. मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं.. चाहे कुछ भी हो.. और आपने इसे बार-बार साबित किया है और यहां तक कि मेरे जीवन के ऐसे महत्वपूर्ण चरण में भी।' हिना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर फैंस कमेंट कर हिना को विश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: विद्या बालन गाड़ी में बदलती थीं कपड़े, 'कहानी' के डायरेक्टर बोले- सड़क के बीचों बीच…