Hina Khan Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने जिम में बहाया पसीना, बोलीं- इस जर्नी को याद...

Hina Khan Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने जिम में बहाया पसीना, बोलीं- इस जर्नी को याद...

5 months ago | 36 Views

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वो अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके कैंसर से लड़ाई की जर्नी पर अपडेट देती रहती हैं। हिना खान की एक सर्जरी भी हुई है जिसके बाद वो शूट पर भी लौट चुकी हैं। वहीं, हिना खान ने अब एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में हिना खान जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर हिना खान के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं।

हिना खान ने पोस्ट किया वीडियो

हिना खान ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वो एक जिम में किकिंग की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। हिना खान ने वीडियो पोस्ट करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि थैंक्यू अल्लाह, मुझे ताकत देने के लिए।

हिना खान ने लिखा- थैंक्यू अल्लाह मुझे…

हिना खान ने लिखा- "इच्छा करो जीतने की…वो कर रही हूं जो मैनें खुद से वादा किया था…येस…जैसा कि मैनें कहा था आप अच्छे दिन खोज सकते हैं और उसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं, भेल ही वो कम हों…इस जर्नी को इस लिए याद किया जाना चाहिए कि मैंने इसे कैसे पूरा किया.. इसके विपरीत नहीं..थैंक्यू अल्लाह मुझे ये ताकत देने के लिए…मैं आपसे लगातार सपोर्ट हीलिंग पाने के लिए लगातार प्राथर्ना करती हूं। उन सभी के प्रति पूरे सम्मान के साथ, जो लगभग इसी तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं। आइडिया ये है कि अपने आप को पहचानिए, अपना रास्ता खोजिए और अपने शरीर की सुनिए।"

हिना खान ने पोस्ट किया था वीडियो

हिना खान ने हाल ही में एक पोस्ट किया जिसमें वो अपने शॉर्ट हेयर लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। बता दें, हिना खान ने कीमोथेरेपी के चलते अपने बालों को कटवाया था। इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट किया था। वीडियो में हिना खान अपनी मां को नहीं रोने के लिए कहती नजर आ रही थीं।

ये भी पढ़ें: anupama 20 july: आश्रम के बुजुर्गों पर लगेगा चोरी का आरोप, पाखी को तमीज सिखाएगी बड़ी बहू किंजल

#     

trending

View More