आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद ट्रोलिंग से परेशान हो गई थीं हिमांशी, एक साल बाद छलका दर्द

आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद ट्रोलिंग से परेशान हो गई थीं हिमांशी, एक साल बाद छलका दर्द

3 months ago | 22 Views

बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं हिमांशी खुराना और आसिम खुराना उस वक्त खबरों में आए जब दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। दोनों का ब्रेकअप लगभग एक साल पहले हुआ था। अब एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने ब्रेकअप और उसके बाद हुई ट्रोलिंग को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ब्रेकअप के बाद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हिमांशी ने कहा कि आज भी उन्हें इस चीज से थोड़ा बहुत फर्क पड़ता है। 

हिमांशी बोलीं - आपके ऊपर जजमेंट्स बहुत पास होती हैं

एबीपी से खास बातचीत में हिमांशी खुराना ने कहा, "मुझे अभी भी कभी-कभी किसी चीज से फर्क पड़ता है तो वो है मेरी एक्स रिलेशनशिप। मुझे विलेन बनने में कोई दिक्कत नहीं है। बस क्योंकि मैनें अपनी स्टोरी नहीं बताई...अगर आप उस चीज से बाहर निकल रहे हो तो इसका मतलब यही है कि कोई समस्या थी ना, इसलिए मैं स्टेप आउट कर रही हूं उस चीज से। लोग क्या करते हैं उसी चीज को गोल-गोल घुमाकर आपके खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर सिलेब्रिटी या सोशल मीडिया पर्सन के ऊपर क्या आता है ना कि वो सफाई नहीं देते हैं। और दूसरा कि उनके ऊपर जो एक टु डू और डू नॉट की लिस्ट बनकर आती है ना कि सिलेब्रिटी ये कर सकते हैं, नहीं ये रोना नहीं रो सकते हैं, ये अपनी समस्या या गाथा नहीं बता सकते हैं। तो उस वजह से क्या होता है कि आपके ऊपर जजमेंट्स बहुत पास होती हैं।"

‘मेरी बेइज्जती हुई है’

उन्होंने आगे कहा, "तो अगर मैं किसी चीज में फील नहीं कर रही हूं, या मेरी बेइज्जती हुई है, या मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं तो मेरे पास पूरा हक है उससे बाहर निकलने का। और अगर मैं किसी को उत्तर नहीं देना चाहती हूं तो वो भी मेरा पूरा हक है। इसका मतलब ये नहीं है कि अगर कोई रिलेशनशिप से बाहर निकल रहा है तो वी चीटर है या वो गलत है। मुझे एक प्वाइंट पर उससे फर्क पड़ता था, लेकिन अब मुझे ऐसे लगता है कि यह बदलने वाला नहीं है।

बता दें, हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में हुई थी। दोनों के प्यार की शुरुआत भी उसी घर में हुई थी। बाहर आने के बाद दोनों लोग एक रिलेशनशिप में आए। हालांकि, पिछले साल दिसंबर के महीने में आसिम और हिमांशी ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी TV शो में एक्ट्रेस ने उतारी कंगना रनौत की नकल, ट्रोलर्स बोले- शायद उनको TRP नहीं मिल रही होगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More