हिमांशी खुराना ने बिना नाम लिए आसिम रियाज पर कसा तंज? कहा- अब मरीजों को नहीं करूंगी एक्सेप्ट
4 months ago | 38 Views
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के ब्रेकअप को काफी समय हो गया है। दोनों ने अलग-अलग धर्म की वजह से अपने रिश्ते को तोड़ने का फैसला लिया। हिमांशी कई बार रिश्तों को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट करती रहती हैं। अब हिमांशी ने एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे फैंस को लग रहा है कि उन्होंने इनडायरेक्टली आसिम को ताना मारा है।
हिमांशी का पोस्ट
हिमांशी ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है स्ट्रॉन्ग महिलाएं हमेशा उन आदमी की तरफ अट्रैक्ट होती हैं जिन्हें हीलिंग चाहिए। हिमांशी ने इसमें कुछ लाइन्स कैंसर करके फिर शेयर किया स्ट्रॉन्ग महिलाओं मरीज को एक्सेप्ट नहीं करेंगी।
बिग बॉस में शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें कि हिमांशी और आसिम पहली बार बिग बॉस 13 में मिले। शो में दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। शो के बाद भी दोनों का रिश्ता चला। 4 साल साथ रहने के बाद पिछले साल दिसंबर में दोनों ने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की। एक रिपोर्ट बाद में आई थी कि हिमांशी अपने ब्रेकअप को लेकर काफी सेंसिटिव हैं और वह इस बारे में बात नहीं करना चाहती हैं।
हिमांशी ने फिर एक स्टेटमेंट जारी किया और सभी से उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा। उन्होंने लिखा था, किसी को नहीं पता मेरी लाइफ में क्या हो रहा है। जो भी दूसरा कुछ बोल रहा है वो सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे हैं। प्राइवेसी मेरे लिए लग्जरी है। प्राइवेसी मेरी शांति है।
आसिम किसे कर रहे डेट
वहीं आसिम को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि वह अब किसी और को डेट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले आसिम ने एक मिस्ट्री वुमन की फोटो भी शेयर की थी। हालांकि आसिम रियाज़ ने खुद इस बारे में कन्फर्म ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: दादी सा फेंक देंगी इंगेजमेंट रिंग, अभिरा को नीचा दिखाएगा संजय
#