Karan Johar की शिकायत पर हाई कोर्ट का फैसला, 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर रोक

Karan Johar की शिकायत पर हाई कोर्ट का फैसला, 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर रोक

20 days ago | 8 Views

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्म शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका में करण जौहर ने फिल्म के टाइटल में अपने नाम के बिना इजाजत और सीधे इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कोर्ट से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने करण जौहर की याचिका पर फैसला दे दिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने करण जौहर के हित में फैसला लिया है। 

कोर्ट ने लगाई फिल्म की रिलीज पर रोक

द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि फिल्म को सिनेमाघरों या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा जब तक फिल्म के टाइटल और फिल्म में से करण जौहर ने नाम और उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं को हटाया नहीं जाता है। बता दें, इस फिल्म को आज यानी 14 जून को रिलीज होना था। 

कोर्ट ने क्या कहा?

जस्टिस रियाज चागला ने करण जौहर को राहत देते हुए कहा कि फिल्म के टाइटल में बिना करण जौहर की इजाजत के उनके नाम का रिफरेंस देना उनके मौलिक अधिकार और पर्सनालिटी राइट का उल्लंघन है। 

बता दें, बुधवार को करण जौहर ने फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के निर्माता इंडियाप्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह और फिल्म के निर्देशक और राइटर बब्लू सिंह के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसपर कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया। 

करण ने याचिका में क्या कहा था?

करण जौहर ने अपनी याचिका में कहा था कि फिल्म और फिल्ममेकर्स से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने फिल्ममेकर्स पर उनके नाम का अवैध रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिल्म में सीधे तौर पर उनके नाम का रेफरेंस दिया गया है, जो उनके व्यक्तित्व अधिकारों, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करता है। करण जौहर ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। 

ये भी पढ़ें: mp kangana ranaut: bmc ने तोड़ा था कंगना रनौत के घर का हिस्सा, मंडी सांसद बोलीं- उस वजह से पॉलिटिक्स...

#     

trending

View More