'वो मुझे पागलों की तरह प्यार करे', जब ऐश्वर्या राय ने शादी के पहले बताया था कैसा हो उनका आइडियल मैन
2 months ago | 20 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। ऐश्वर्या प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में चल रही अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इन खबरों को अभिषेक ने गलत बताया। इसी बीच अब ऐश्वर्या का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने आइडियल मैन (पति) के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
अपने लिए ऐसा साथी चाहती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन का रेडिफ को दिया एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो उनकी शादी के पहले का है। इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, 'मैं अपनी लाइफ में एक ऐसा इंसान एक ऐसा आइडियल मैन चाहती हूं जो मुझे पागलों की तरह प्यार करे, क्योंकि उसके अलावा मैं किसी और की तरफ नहीं देखना चाहूंगी। मैं दिल से बहुत ही रोमांटिक हूं, इसलिए स्वाभाविक रूप से मेरा साथी भी रोमांस की कला में एक्सपर्ट होना चाहिए। फ़्लर्टिंग नहीं, बल्कि रोमांस। क्योंकि फ़्लर्टिंग और प्यार में काफी अंतर है। यह एक ऐसी दुनिया में दुर्लभ और अमूल्य है जो छवियों और दिखावटी लोगों द्वारा इतनी अधिक भर ली गई है।'
ऐसे शुरू हुई अलग होने की खबर
बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को सात फेरे लिए हैं। इस शादी शादी में अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए, तो ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अकेली नजर आईं। इस पूरी शादी में ऐश्वर्या को बच्चन फैमिली के साथ नहीं देखा गया। इसी शादी के बाद ही अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते पर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई थी।
दीपिका पादुकोण को अस्पताल से मिली छुट्टी, बताया मां बनने के बाद कैसे बीत रहे दिन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !