उसने अपने पैंट की जिप खोली और मेरा हाथ... तिलोत्तमा शोम ने बताई शॉकिंग घटना

उसने अपने पैंट की जिप खोली और मेरा हाथ... तिलोत्तमा शोम ने बताई शॉकिंग घटना

4 months ago | 40 Views

मेल सेक्स वर्कर्स पर बनी सीरीज त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर चर्चा में है। इसमें मानव कौल और तिलोत्तमा शोम ने लीड रोल्स निभाए हैं। तिलोत्तमा शोम लस्ट स्टोरीज 2, अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बोल्ड टॉपिक्स पर बात की। तिलोत्तमा ने बताया कि वह सेक्स एजुकेशन से जुड़े कैसे भी सवाल अपने पेरेंट्स से पूछ लेती थी। साथ ही दिल्ली में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि छह लड़कों से बचने के लिए जिससे लिफ्ट ली उस शख्स ने ही उनके साथ बेहद घटिया हरकत कर दी।

पेरेंट्स देते थे हर सवाल का जवाब

तिलोत्तमा ने हॉटर फ्लाई मेल फेमिनिस्ट इंटरव्यू में महिलाओं से जुड़ी कई बातें कीं। सेक्स एजुकेशन के बारे में तिलोत्तमा बोलीं,मेरे पेरेट्स बहुत ही नॉन जजमेंटल हैं। मैं उनसे कुछ भी पूछ सकती थी जैसे सेक्स कैसे होता है, बच्चे कैसे आते हैं। तिलोत्तमा ने कहा कि उनसे नहीं पूछूंगी तो किससे पूछूंगी और वह सब जवाब भी देते थे।

दिल्ली में हुई दिल दहलाने वाली घटना

ईव टीजिंग के बारे में तिलोत्तमा ने बताया सर्दियों का मौसम था। शाम हो गई थी तो अंधेरा होने लगा था। वह बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थीं। तभी एक कार आकर रुकी। उसमें से 6 लड़के उतरे। पहले समझ नहीं आया कि गाड़ी है तो बस स्टॉप क्यों। तिलोत्तमा आगे बताती हैं, मैं सब पर बहुत शक करती हूं तो मुझे गड़बड़ लगा और मैं थोड़ा दूर हट गई।

कार से ली लिफ्ट

इसके बाद वो लोग घटिया कमेंट करने लगे तिलोत्तमा ने सोचा कि इनसे बचकर निकलना होगा। वह सड़क के बीच में खड़े होकर लिफ्ट लेने लगीं। तभी एक कार रुकी। तिलोत्तमा ने बताया, उसमें मेडिकल का साइन था। मुझे लगा कि सब ठीक ही होगा। मैं फ्रंट सीट पर बैठ गई। उसने अपने पैंट की जिप खोली और मेरा हाथ लिया। उसने जैसे ही हाथ जबरदस्ती अपनी तरफ खींचने की कोशिश की मेरा हाथ अपने आप जोर से पीछे हट गया।

घर नहीं गई थीं तिलोत्तमा

तिलोत्तमा ने बताया कि वह शख्स अचानक से सकपका गया। उसने गाड़ी रोकी और मुझे उतरने के लिए बोला। तिलोत्तमा आगे बताती हैं कि इस घटना के बाद वह घर नहीं गईं क्योंकि नहीं चाहती थीं कि मां-बाप परेशान हों। वह एक सहेली के घर चली गईं।

नहीं पसंद आइटम नंबर्स

तिलोत्तमा आइटम नंबर्स पर भी बोलीं। उन्होंने कहा, मैं असहज हो जाती हूं। खासकर जब छोटे बच्चे इनकी नकल करते हैं तो ऐसा लगता है कि इनका बचपन चला गया।

ये भी पढ़ें: Uorfi Javed News: फैशन इन्फ्लुएंसर ने भेजा अश्लील मैसेज, भड़कीं उर्फी जावेद, शेयर किया स्क्रीनशॉट #     

trending

View More