
'उसने मेरी जांघ...,' बिग बॉस की कंटेस्टेंट को काम के बहाने बुलाकर शख्स ने की गंदी हरकत
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंचीं एडिन रोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे 21 साल की उम्र में उन्होंने कास्टिंग काउच झेला। उन्होंने बताया कि वो किसी ऑफिस में कॉन्ट्रेक्ट साइन करने पहुंची थीं। वहां, एक बूढ़े शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। एडिन ने बताया कि जब उस शख्स ने उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाया, वो हैरान रह गईं और पांच मिनट तक कुछ बोल ही नहीं पाईं।
एडिन रोज ने सुनाई घटना
रेड एफएम पॉडकास्ट के साथ खास बातचीत में एडिन ने कहा, “उस आदमी ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को दिया, और मैंने वो साइन कर दिया। अगली चीज जो हुई, उस आदमी का हाथ मेरी जांघ पर था। मैं उसके साथ बैठी हुई थी और मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई थी। उसमें कुछ बड़े नाम थे। फिर उसने कहा, आप कल दोबारा आ सकती हैं। पहले दिन मैं उससे दोपहर के 1 बजे के करीब मिली थी। अगले दिन उसने मुझे शाम को सात बजे ऑफिस में बुलाया। उनका ऑफिस उनके घर में ही था, तो वहां हर जगह कैमरा लगे थे। उसने मुझे सात बजे आने के लिए कहा और मैं ऐसे थी कि ठीक है।”
एडिन ने कहा कि अगले दिन जब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया, तो उस बूढ़े शख्स का हाथ उनकी जांघ पर था जिससे वो हैरान रह गईं। एडिन ने आगे कहा, "एक बूढ़ा आदमी- कि एक और दिन वो सांस ले तो शायद मर जाए और उसकी वैसा करने की हिम्मत थी। तब मैं बहुत यंग थी। मैं अभी 26 साल की हूं, तो साल 2021 में मैं इससे छोटी थी।"
जब ऑफिस से बाहर आईं एडिन
एडिन ने आगे बताया कि जब उस आदमी ने वैसा किया तो वो हैरान रह गईं और करीब पांच मिनट तक फ्रीज हो गईं। बाद में उस आदमी ने उनके चेहरे के करीब आने की कोशिश की और जैसे ही वो एडिन की गर्दन के पास पहुंचा, एडिन फ्रीज से बाहर निकलीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद वो खड़ी हुईं, कॉन्ट्रैक्ट फाड़ा और वहां से बाहर आ गईं। इसके बाद उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया। एडिन ने आगे कहा कि अगर आप इन सब चीजों के बारे में खुलकर बात करेंगे तो लोग आपको नाम देने लगते हैं, और आपको इंडस्ट्री में कास्ट नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Chhaava BO Prediction : विकी की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होगी छावा? तोड़ेगी रणवीर का रिकॉर्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश