'उसने मुझे छोड़ा', कबीर बेदी ने बताया परवीन के साथ क्यों खत्म हुआ था रिश्ता
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में परवीन बाबी और अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि परवीन बाबी एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति थीं। इसी के साथ वो एक बहुत ही बुद्धिमान महिला भी थीं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनका और परवीन बाबी का रिश्ता क्यों खत्म हुआ था। कबीर बेदी ने बताया कि उन्होंने परवीन बाबी को नहीं छोड़ा था, बल्कि परवीन ने उन्हें छोड़ा था। कबीर ने इंटरव्यू में उनका रिश्ता टूटने का कारण भी बताया।
कबीर बेदी संग परवीन बाबी ने क्यों खत्म किया था रिश्ता?
कबीर बेदी ने कहा कि उन्होंने देखा कि परवीन बाबी की दिमागी हालत खराब होती जा रही थी। तब उन्होंने परवीन से कहा था कि उन्हें इसका इलाज करवाना चाहिए। तब परवीन बाबी डर गई थीं। उन्हें डर था कि अगर वो इलाज करवाएंगी तो उनकी हालत के बारे में इंडस्ट्री में सबको पता चल जाएगा और उनका करियर खत्म हो जाएगा। कबीर बेदी ने कहा कि उन्हें पता था कि अगर परवीन इलाज नहीं करवाएंगी तो उनकी हालत और बिगड़ जाएगी। कबीर बेदी ने कहा कि उन्होंने मुझे इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि वो इलाज के लिए उनपर दबाव बानएंगे।
कबीर ने कहा कि परवीन बाबी ने मुझे छोड़ा, मैनें उन्हें नहीं। कबीर ने आगे कहा कि भारतीय मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनें परवीन को ठुकराया इसलिए परवीन का दिमाग खराब हो गया। सच ये था कि परवीन को पहले से दिमागी समस्या थी। सच ये था कि मैनें उसे नहीं छोड़ा, उसने मुझे छोड़ा।
साल 2005 में हुई थी परवीन बाबी की मौत
बता दें, परवीन बाबी की मौत साल 2005 में हुई थी। उनकी लाश उनके घर से बरामद की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीन बाबी जब कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलीं। घर पर आए दूध के पैकेट्स और अखबार भी वो बाहर से नहीं उठा रही थीं तब पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी। इसके बाद, पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा था और उनका शव निकाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो परवीन बाबी पैरानॉयड स्किनोफ्रेंजिया की बीमारी से जूझ रही थीं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से कम्पेयर होने पर विक्रांत मैसी बोले- मेरे लिए बड़ी बात है, लेकिन उनके लिए तो...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कबीर बेदी # बॉलीवुड