‘वो बहुत गंदे इंसान हैं…’, बाहर निकलते ही फूटा कशिश का गुस्सा, इस सदस्य को बताया बिग बॉस का विनर
1 day ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ की सदस्य कशिश कपूर एलिमिनेट हो गई हैं। जी हां, ‘वीकेंड का वार’ पर उन्हें जनता के वोटों के आधार पर घर से बेघर कर दिया गया है। कशिश ने ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू में चार सदस्यों के बारे बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि क्या कभी उनकी और दिग्विजय सिंह राठी की दोस्ती हो पाएगी या नहीं। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
दिग्विजय पर बोलीं कशिश
कशिश ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी जगह पर जिस सदस्य को इस हफ्ते एविक्ट होना चाहिए था वो सदस्य है ईशा क्योंकि मुझे नहीं लगता शो में अविनाश के अलावा ईशा का कोई योगदान है। क्या मैं और दिग्विजय वापस दोस्त बन सकते हैं? मुझे नहीं लगता क्योंकि अगर आपने शो देखा होगा, मेरा दिल बहुत साफ है। जहां मुझे लगा मुझसे गलती हुई मैंने उसे सुधारने की कोशिश की। मैंने सारी बातें कीं।’
‘इस औरत का मैं मुंह भी नहीं देखूंगी’
कशिश ने आगे कहा, ‘जिस सदस्य को ये शो जीतना चाहिए वो इंसान है रजत दलाल। क्यूट है वो इंसान, काफी क्यूट है। शिल्पा जी के बारे में मैंने कहा था, अभी भी कह रही हूं कि इस औरत का तो मैं मुंह भी नहीं देखना चाहती हूं। ईशा और अविनाश फेक हैं। अविनाश, ईशा को भाव देता है और ईशा को वो अच्छा लगता है कि अविनाश उसे भाव देता है। करण वीर वैसे इंसान नहीं हैं जिनको मैं अपनी नफरत के भी काबिल समझूं। वो बस गंदे इंसान हैं। गंदे!!!’
ये भी पढ़ें: Video: आमिर खान का वीडियो हुआ वायरल, ऑक्सीडाइज झुमके पहने आए नजर, लोग बोले…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश