'उसने सबको खरीद लिया है', एक्स पति पर राखी सावंत ने लगाए आरोप, छलका एक्ट्रेस का दर्द
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत काफी वक्त से भारत के बाहर रह रही हैं। हाल ही में फराह खान के ब्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने दुबई में घर ले लिया है और आजकल वो वहीं रह रही हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने भारत वापस आने की इच्छा जताई थी। अब राखी का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी ने अपने एक्स पति पर आरोप लगाया है कि वो उनसे बदला लेना चाहते हैं, उन्हें जेल भेजना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने मुझे सरेंडर करने के लिए कहा है, किस चीज के लिए यह मुझे मालूम ही नहीं है।
एक्स पति पर राखी का आरोप
राखी के एक्स पति आदिल ने उनपर केस किया है। कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ही राखी दुबई में रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टेंटबॉलीवुड से बात की। इस बातचीत का एक वीडियो इंस्टेंटबॉलीवुड के पेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं- "कभी-कभी बिग बॉस वाले आते हैं। बोलते हैं, मुझे बुलाते हैं तो मैं चुपचाप आती हूं। सुबह आती हूं और शूटिंग करके निकल जाती हूं।" इसपर एंकर राखी से पूछते हैं तो क्या वो अभी बिग बॉस में हैं? राखी कहती हैं- "अभी मैं गई थी ना, मराठी बिग बॉस में। गई और वापस आ गई क्योंकि वो सब मुझे पकड़ना चाहते हैं।"
'मेरा एक्स मुझे जेल भेजना चाहता है'
फिर राखी बताती हैं, "ये जो मेरा एक्स है, ये सिर्फ मुझसे बदला लेना चाहता है। बदले की आग में उसे है कि मुझे जेल में भेजना है। मेरे पास सारे सबूत हैं, वो कहता है कि उसने सबको खरीद लिया है, तू जेल जाएगी ही जाएगी। हाई कोर्ट ने भी बोला है कि मुझे सरेंडर करना है, किस चीज के लिए, मालूम नहीं।"
बता दें, कुछ दिन पहले राखी का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें राखी पीएम मोदी और भाजपा सरकार से गुहार लगाती नजर आ रही हैं कि उनको बेल मिले। उन्होंने तब भी कहा था कि वो बेकसूर हैं।
ये भी पढ़ें: KBC 16: अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड लेकर शो पर पहुंचे आमिर खान, वीडियो में देखें बिग बी का रिएक्शन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#