उसने मुझे रात को घर बुलाया, मेरे पास आया...एनिमल एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा
4 months ago | 26 Views
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में सिद्धांत कार्णिक ने छोटा लेकिन अहम रोल निभाया है। वह रणबीर कपूर के जीजा बने हैं जिनकी वह हत्या कर देते हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना कास्टिंग काउच अनुभव शेयर किया है। यह घटना उनके साथ करियर की शुरुआत में हुई थी। सिद्धांत ने बताया कि इससे सबक मिला कि इस तरह की ट्रिकी सिचुएशन से कैसे बचकर निकला जाए।
रात को बुलाया घर
सिद्धांत कार्णिक ने हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम से बातचीत में बताया, '2005 में मैं सिर्फ 22 साल का था, इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत ही थी। मैं एक को-ऑर्डिनेटर से मिला जिसने मेरा पोर्टफोलियो मांगा फिर रात 10:30 बजे मुझे अपने घर बुलाया। मुझे अजीब लगा लेकिन मैं चला गया।'
कॉम्प्रोमाइज की दी हिंट
सिद्धांत ने बताया कि उसका घर बोरिवली के पास था। वह बताते हैं, 'चारों तरफ उसके परिवार की तस्वीरें थीं, माहौल सेफ लग रहा था। पर कुछ अजीब था।' सिद्धांत को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठे तो वह इंडस्ट्री के कायदे-कानून समझाने लगा। साथ ही करियर आगे ले जाने के लिए कॉम्प्रोमाइज की हिंट की। वह बंदा कार्णिक से बोला, कुछ कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगे तब तक काम नहीं आएगा।
करीब आने लगा वो शख्स
सिद्धांत बोले, मैं समझ रहा था कि उसका इशारा किस तरफ है। उस वक्त मैं नई उम्र का ही था। सारी फैमिली फोटोज की वजह से मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा। तभी वो आदमी मेरे पास आ गया। तभी मैंने उससे बोल दिया कि मैं इस तरह के काम में इंट्रेस्टेड नहीं हूं वो भी इस तरह से।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: अदनान शेख ने अरमान को दी सलाह, कृतिका के लिए कहा- इतनी ही परवाह है तो...
#