
'उन्होंने माफी मांग ली', कंगना के साथ विवाद खत्म होने पर क्या बोले जावेद अख्तर?
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच सालों से चला आ रहा लीगल मामला अब खत्म हो गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुद इस बात की जानकारी दी। वहीं, जावेद अख्तर ने भी इस मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंगना ने माफी मांग ली और मैं अपना केस वापिस ले लूंगा और वो अपना केस वापस ले लेंगी। कंगना और जावेद अख्तर के बीच ये मामला साल 2016 में शुरू हुआ था।
कंगना संग लीगल मामला खत्म होने पर क्या बोले जावेद अख्तर?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के बाहर आकर जावेद अख्तर ने कहा कि हम दोनों अपने-अपने केस वापस लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, "इतने सालों के बाद, मामला सुलझ गया है। उन्होंने मुझे हुई सभी असुविधाओं के लिए माफी मांग ली। मैं अपना केस वापस ले लूंगा और वो अपना केस वापस ले लेंगी।"
जावेद अख्तर से जब पूछा गया कि क्या कंगना के साथ केस खत्म होने के बाद उन्हें शांति मिली है? इसपर जावेद अख्तर ने कहा, "मैं अब कोई नई समस्या उठा लूंगा।"
साल 2016 में शुरू हुआ था विवाद
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच ये मामला साल 2016 में शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन के बीच भी कई मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से इसकी शुरुआत हुई थी। ये मामला जब काफी बढ़ गया था तो ऋतिक का फैमिली फ्रेंड होने के नाते जावेद अख्तर ने अपनी तरफ से इस विवाद को खत्म करने के लिए कंगना को अपने घर बुलाया और ऋतिक के साथ मामला खत्म करने को कहते हुए एक्टर से माफी मांगने की बात कही थी। तब कंगना ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा था
जावेद अख्तर ने किया था मानहानि का केस
फिर कंगना ने इस मुद्दे को साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त उठाया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई सितारों के खिलाफ बयान दिया था, इन्हीं में जावेद अख्तर का भी नाम शामिल किया था। उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाकर धमकी दी थी। इस बयान के सामने आने के बाद से जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। इसका जवाब देते हुए कंगना ने साल 2021 में जावेद अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने आरोप लगा था कि जावेद अख्तर उनपर माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं अमिताभ बच्चन? पोस्ट कर फैंस से पूछा…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!