क्या सना मकबूल को अपना दिल दे बैठे हैं नेजी? अचानक मुंह से निकली ऐसी बात, ट्रोल्स ने किए घटिया कमेंट्स

क्या सना मकबूल को अपना दिल दे बैठे हैं नेजी? अचानक मुंह से निकली ऐसी बात, ट्रोल्स ने किए घटिया कमेंट्स

4 months ago | 38 Views

Bigg Boss OTT 3 Naezy Video: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन भी शो में कई फेमस चेहरों ने एंट्री ली थी। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को था और इस सीजन की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की। शो के फर्स्ट रनर अप नेजी रहे। नेजी और सना में आखिरी तक जीत को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिली। विनर की ट्रॉफी भले ही नेजी के हाथों से निकल गई हो, लेकिन वो सना की जीत पर काफी खुश हैं। शो के दौरान दोनों के बीच काफी तगड़ी दोस्ती देखी गई। शो के दौरान जब कंटेस्टेंट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, तब एक रिपोर्टर ने नेजी से सना और उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया था, जिस पर रैपर भड़क गए थे। वहीं, अब खुद नेजी ने अपने और सना के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद फैंस हैरान हैं।

सना को लेकर ये क्या बोल गए नेजी

नेजी ने हाल ही में टेलीचक्कर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान रिपोर्टर ने नेजी से पूछा, 'सना मकबूल की शादी की खबरें सुनकर आप क्या कहना चाहेंगे। क्योंकि उनके जो ब्वॉयफ्रेंड थे वो लेने आए थे उन्हें और उन्होंने ये भी कहा कि वो जल्द ही शादी करेंगे। इस पर आप क्या कहेंगे।' इस सवाल पर नेजी ने फटाक से जवाब देते हुए कहा, 'मैं खुश हूं और थोड़ा अनलकी भी। लेकिन मैं सच में खुश हूं कि उनके पास कोई शादी करने के लिए अगर कोई अच्छा इंसान है। उन्होंने अगर समझदारी से किसी इंसान को चुना है तो मैं खुश हूं। वो मेरी एक प्योर दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी। उनके ब्वॉयफ्रेंड के आने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी फ्रेंडशिप को कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी दोस्ती ऐसी ही रहेगी।'

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

शो में जब एक रिपोर्टर ने नेजी से उनकी और सना सना की दोस्ती पर सवाल उठाया था तब वो काफी भड़क गए थे। उन्होंने उस रिपोर्टर को काफी खरी खोटी सुनाई थी। वहीं, अब खुद नेजी ने सना की शादी के सवाल पर खुद को अनलकी कहा तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए नेजी की इस बात पर उन्हें कहा कि वो अपने मन में इस तरह की बात रखते थे और ऊपर से दोस्ती का दिखावा करते थे। एक ने लिखा, 'लड़कियों को गंदी नजर से देखता है फ्रेंडशिप में।' एक ने तो उन्हें वुमनाइजर कहा। ऐसे कई और कमेंट्स नेजी को लेकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट ने कहा- मैं बिग बॉस 18 में जा रही हूं, लोग बोले- ये गई तो हम शो नहीं देखेंगे

#     

trending

View More