क्या रियल लाइफ में कार्तिक आर्यन ने देखा है असली भूत, रूह बाबा बोले- सुना है कि सफेद साड़ी पहने कोई औरत...
2 months ago | 5 Views
Bhool Bhulaiyaa 3: निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर से दिवाली पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिवाली के मौके पर कल यानी 1 नवंबर को प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है। उनकी ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट मूवी में गिनी जाती है। इस बर भूल भुलैया के तीसरे पार्ट में दर्शकों को जबरदस्त मजा आने वाला है। क्योंकि इस बार उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ एक नहीं बल्कि दो-दो सुपरस्टार के साथ देखा जाएगा। जी हां, इस बाम मंजुलिका यानी विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में अब फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है। इसी बीच कार्तिक ने रियल लाइफ में भूतों को एक्सपीरियंस करने के सवाल पर जवाब दिया।
माधुरी- विद्या में कौन है कार्तिक की फेवरेट
रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन ने हाल ही में टेली चक्कर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि आपकी फेवरेट मंजुलिका कौन है? इस सवाल ने कार्तिक को बुरी तरह से फंसा कर रख दिया। कार्ति ने कहा, 'अरे बहुत डिफिकल्ट है दोनों में चूज करना। रूह बाबा की तो कोई फेवरेट मंजुलिका हो ही नहीं सकती है ना। क्योंकि वो तो उससे लड़ रहा है। तो लड़ने के लिए फेवरेट कोई कैसे हो सकता है।' इस पर उनसे पूछा जाता है कि हमने देखा है कि आपकी विद्या मैम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। इसलिए लग रहा है कि वो फेवरेट हो सकती हैं। इस पर एक्टर कहते हैं काफी अच्छी बॉन्डिंग है उनके साथ अभी आप माधुरी जी के साथ भी देखेंगे।
क्या रियल लाइफ में कार्तिक का हुआ है भूतों से सामना
इसके बाद कार्तिक से पूछा जाता है, 'भूल भुलैया पूरी एक भूत पर बेस्ड मूवी में तो क्या आपने कभी ऐसा रियल लाइफ में कुछ फील किया है। वैसे भी आप मध्यप्रदेश से हैं और वहां पर तो ऐसी चीजें कुछ और भी ज्यादा होती हैं।' इस पर कार्तिक कहते हैं, 'हां लेकिन मैंने कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया। मैंने बस सुनी है कहानियां कि उस रास्ते पर जा रहे हो तो वहां पर सफेद साड़ी पहने कोई औरत टहल रही है। बस डर लगता था कि इस रास्ते में मत जाओ क्योंकि यहां पर ये है वो है तो बस डर लगता था।' शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ महसूस होने के सवाल पर कार्तिक ने कहा, 'इस पर कहा कि ऐसा कभी कुछ से अर हुआ नहीं, लेकिन हमने ऐसी जगहों पर शूट जरूर किया जहां पर कोई रात को जाता नहीं था।'
ये भी पढ़ें: अरमान मलिक संग शादी पर फाइनली लक्ष्य ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को बता नहीं सकती कि मैंने संदीप नाम क्यों लिखा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भूल भुलैया 3 # कार्तिक आर्यन