अमिताभ बच्चन को अपने पिता का पुनर्जन्म मानते थे हरिवंश राय, पैदा होने से पहले बोले थे- आत्मा आ रही है

अमिताभ बच्चन को अपने पिता का पुनर्जन्म मानते थे हरिवंश राय, पैदा होने से पहले बोले थे- आत्मा आ रही है

2 months ago | 5 Views

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन का बर्थडे स्पेशल एपिसोड 11 अक्तूबर दिखाया जाएगा। इसके मेहमान आमिर खान होंगे। आमिर और अमिताभ के बीच शो में मजेदार बातचीत होगी जो कि मेकर्स प्रोमो में झलकियों के रूप में दिखा रहे हैं। रीसेंट प्रोमो में आमिर खान अमिताभ बच्चन से पूछेंगे कि क्या उन्हें अपने जन्म वाला दिन याद है? अमिताभ बच्चन हैरान हो जाएंगे तो आमिर उन्हें याद दिलाएंगे कि उस दिन के बारे में बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन को लगा था कि वह उनके पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म हैं।

जब तेजी बच्चन के पेट में हुआ दर्द

केबीसी में हर साल अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर कुछ खास होता है। इस बार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के साथ होंगे। अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो दिखाया गया है। इसमें आमिर खान अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, 'सर आज आपका जन्मदिन है। आपको याद है वो दिन जब आप पैदा हुए थे? लेकिन उस दिन के बारे में अमितजी के पिताजी ने कुछ बातें लिखी हैं कि जब तेजी ने मुझे जगाकर बताया कि मेरे पेट में पीड़ा आरंभ हो गई है, ब्रह्म मुहूर्त था।

स्पष्ट था सपना

आमिर आगे हरिवंश राय की लाइनें पढ़ते हैं, सपना इतना स्पष्ट था और उससे मैं इतना अभिभूत था कि मैं बगैर तेजी से बताए न रह सका। उस अधजागे-अधसोए से मेरे मुंह से निकल गया, तेजी तुम्हारा लड़का ही होगा। उसके रूप में मेरे पिताजी की आत्मा आ रही है।' आमिर खान के मुंह से यह किस्सा सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशनल दिखते हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तजिंदर बग्गा का दावा, ज्योतिष ने मूसेवाला को 8 दिन पहले कर दिया था आगाह, दी थी ये सलाह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More