हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा उनका बेटा अगस्त्य, भाभी पंखुड़ी ने शेयर किया क्यूट वीडियो
3 months ago | 24 Views
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद पहली बार उनका बेटा अगस्त्य मुंबई लौटा है। मुंबई वापस आने के बाद मंगलवार के दिन अगस्त्य अपने पिता हार्दिक के घर पहुंचा है। हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा (क्रुणाल पांड्या की पत्नी) ने सोशल मीडिया पर खुद अगस्त्य और अपने बेटे के साथ अपना वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
वीडियो में क्या करते नजर आ रहे हैं अगस्त्य?
वीडियो में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी अगस्त्य और कविर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। वह कविर और अगस्त्य को अपनी गोद में बैठाकर कहानी सुना रही हैं। वहीं कविर और अगस्त्य, पंखुड़ी के साथ ये मजेदार पल का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए पंखुड़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो की तस्वीर।
हार्दिक से हुई अगस्त्य की मुलाकात?
बता दें, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि हार्दिक और अगस्त्य की मुलाकात हुई है या नहीं? क्योंकि अभी तक उनके मिलन की तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया है।
बेटे को साथ मिलकर पालेंगे हार्दिक और नताशा
याद दिला दें, डेढ़ महीने पहले अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया चले गए थे। अगस्त्य और नताशा के सर्बिया जाने के बाद हार्दिक ने आधिकारिक तौर पर अपने और नताशा के तलाक की अनाउंसमेंट की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये भी बताया था कि उन्होंने और नताशा ने साथ मिलकर अपने बेटे अगस्त्य को पालने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई पहुंचते ही नताशा स्टेनकोविक ने इस एक्टर के साथ शेयर की पोस्ट वर्कआउट सेल्फी, लिखा- सेका #