नताशा संग तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या, सामने आया वीडियो
3 months ago | 31 Views
टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद पहली बार अपने बेटे अगस्त्य से मिले हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें, हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी के चार साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। हार्दिक और नताशा की शादी मई 2020 में हुई थी। हार्दिक के साथ तलाक के बाद नताशा सर्बिया लौट गई थी। अभी कुछ दिनों पहले ही वह मुंबई लौटी हैं।
नताशा के मुंबई लौटने के बाद अगस्त्य जरूर उनके घर गया था, जिसकी जानकारी हार्दिक पांड्या की पत्नी पंखुड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, मगर वह उस दौरान अपने पिता से नहीं मिले थे।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हार्दिक अपने बेटे को गोद में उठाए गाड़ी की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं-
बता दें, हार्दिक पांड्या आखिरी बार एक्शन में श्रीलंका दौरे पर नजर आए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है जिस वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं है। हालांकि हाल ही में उन्हें रेड बॉल क्रिकेट से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।
कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई जिसमें कहा गया है कि हार्दिक आगामी रणजी ट्रॉफी के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। अगर रणजी में हार्दिक की परफॉर्मेंस के साथ उनकी फिटनेस सही रहती है तो उनकी वापसी भारतीय टेस्ट टीम में हो सकती है।
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उन्हें 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। भारतीय फैंस चाहेंगे कि इस सीरीज में हार्दिक टीम में वापसी करें।
ये भी पढ़ें: 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर रीम शेख के बाद अब राहुल वैद्य के साथ हुआ हादसा, आग की लपटों में आया चेहरा! निकली सिंगर की चीख
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !