हंसिका मोटवानी की भाभी ने दर्ज कराई सास, ननद और पति के खिलाफ FIR, बोलीं- इतना दखल दिया कि…

हंसिका मोटवानी की भाभी ने दर्ज कराई सास, ननद और पति के खिलाफ FIR, बोलीं- इतना दखल दिया कि…

1 day ago | 5 Views

हंसिका मोटवानी की भाभी टीवी एक्ट्रेस मस्कान नैंसी जेम्स ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। नैंसी का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति मोटवानी उनकी गृहस्थी में इतना इंटरफियर कर रही हैं कि उनके पति से उनकी दूरी हो गई। मुस्कान ने पति प्रशांत मोटवानी पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया है। मुस्कान ने 18 दिसंबर को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में सेक्शन 498A,323, 504, 506 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है।

लगाए ये आरोप

टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स और हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत की शादी साल 2020 में हुई थी। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान ने अपनी ननद, सास और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने ननद हंसिका और सास ज्योति पर उनकी शादी में दखलअंदाजी का आरोप लगाया है। मुस्कान का कहना है कि उन दोनों की वजह से उनके और पति के बीच दूरियां आ गईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वे लोग महंगे तोहफे और पैसों की मांग कर रहे हैं साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ी में भी लिप्त हैं।

स्ट्रेस से हो गई बीमारी

एफआईआर में मुस्कान ने आरोप लगाया है कि उनके साथ घरेलू हिंसा भी हो रही है जिसके स्ट्रेस की वजह से उन्हें बेल्स पाल्सी बीमारी हो गई है। वह अपने पति से दो साल से अलग रह रही हैं। टीओआई ने मुस्कान से बात की तो बताया कि प्रशांत, हंसिका और ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्हें अब कानूनी मदद की जरूरत पड़ रही है। वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकतीं। वहीं हंसिका और प्रशांत का कमेंट नहीं मिल सका।

ये भी पढ़ें: BB18: टास्क की आड़ में अविनाश ने चाहत से बॉयफ्रेंड को लेकर किया पर्सनल सवाल, नॉमिनेट हुए ये 3 लोग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हंसिका मोटवानी     # मस्कान नैंसी    

trending

View More